हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालाअंब में निजी बैंक में लूट मामला: SP ने किया SIT का गठन, दबिश जारी,लेकिन नहीं मिल रही सफलता - SIT constituted in private bank robbery case

नाहन पुलिस ने कालाअंब में निजी बैंक में हुई लूट मामले में आरोपियों की गिफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है. पुलिस टीमें कई जगह दबिश दे रही, लेकिन पुलिस आरोपियों की तह तक नहीं पहुंच पा रही है.

कालाअंब में निजी बैंक में लूट मामला
कालाअंब में निजी बैंक में लूट मामला

By

Published : May 20, 2023, 8:16 AM IST

नाहन: हरियाणा की सीमा के साथ से औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में द ज्योति सहकारी गैर कृषि बचत एवं ऋण सभा समिति की स्थानीय शाखा से गत गुरुवा दोपहर दिनदहाड़े 1.78 लाख रूपए की लूट के मामले में एसपी सिरमौर ने एसआईटी का गठन किया है. एएसपी सोमदत्त की देखरेख में इस एसआईटी का जिम्मा कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ मोहर सिंह को सौंपा गया है. वहीं, वारदात के बाद से ही आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस कोशिश कर रही,लेकिन सफलता नहीं मिल रही.

मास्क पहनकर दिया था वारदात को अंजाम:एएसपी की निगरानी में आरोपियों को दबोचने के लिए साथ लगते सीमावर्ती राज्य हरियाणा सहित जगह-जगह दबिश दे रही है बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी कैद हुए है. डंप डाटा को भी खंगाला जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.बता दें कि तीनों आरोपी अपनी पहचान छिपाने के मकसद से मास्क पहनकर शाखा में पहुंचे थे, जिन्होंने पिस्टल की नोक पर लॉकर में रखे 1.78 लाख रुपए की इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे, जो क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुए है.

सुरक्षा को लेकर लापरवाही:उल्लेखनीय है कि सहकारी समिति एक तरह से बैंक की तरह कार्य करती है, लेकिन बावजूद इसके यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे. यहां तक की शाखा में कोई सीसीटीवी भी नहीं लगा था. संभवतः इसी चीज का फायदा उठाकर आरोपियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया होगा. कहीं न कहीं सहकारी सभा के स्तर पर भी सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई है, जबकि पुलिस समय-समय पर बैंकों को सुरक्षा के इंतजाम खासकर सीसीटीवी लगवाने का आग्रह करती आ रही है.

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा: एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने लूट मामले में एसआईटी गठित करने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस गहनता से इस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उन्होंने बैंक प्रबंधनों से भी एक बार फिर आग्रह किया कि सुरक्षा के इंतजामों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें.

ये भी पढ़ें:कालाअंब के बैंक में लूट, पिस्टल की नोक पर 3 नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details