नाहन: हरियाणा की सीमा के साथ से औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में द ज्योति सहकारी गैर कृषि बचत एवं ऋण सभा समिति की स्थानीय शाखा से गत गुरुवा दोपहर दिनदहाड़े 1.78 लाख रूपए की लूट के मामले में एसपी सिरमौर ने एसआईटी का गठन किया है. एएसपी सोमदत्त की देखरेख में इस एसआईटी का जिम्मा कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ मोहर सिंह को सौंपा गया है. वहीं, वारदात के बाद से ही आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस कोशिश कर रही,लेकिन सफलता नहीं मिल रही.
मास्क पहनकर दिया था वारदात को अंजाम:एएसपी की निगरानी में आरोपियों को दबोचने के लिए साथ लगते सीमावर्ती राज्य हरियाणा सहित जगह-जगह दबिश दे रही है बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी कैद हुए है. डंप डाटा को भी खंगाला जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.बता दें कि तीनों आरोपी अपनी पहचान छिपाने के मकसद से मास्क पहनकर शाखा में पहुंचे थे, जिन्होंने पिस्टल की नोक पर लॉकर में रखे 1.78 लाख रुपए की इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे, जो क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुए है.