नाहन: सिरमौर जिला में कर्फ्यू में ढील के दौरान दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं. नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
पुलिस ने बीते दो दिनों में नाहन व सैनवाला क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. संबंधित दुकानों को पुलिस ने बंद करवा दिया है. अब ये दुकानदार उपायुक्त सिरमौर की इजाजत के बाद ही अपनी दुकानें खोल सकेंगे, अन्यथा तब तक इनकी दुकानें बंद रहेंगी.
एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि उपायुक्त को सख्त निर्देश हैं कि कर्फ्यू में ढील के दौरान दुकानें खोलने वाले दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. माननीय प्रधानमंत्री ने भी दो गज की दूरी को बनाए रखने का आग्रह किया है. ऐसे में जो दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवाएंगे उनकी दुकानों को सील कर दिया जाएगा.
इसी के तहत कार्रवाई करते हुए कच्चा टैंक पुलिस ने एक दुकान को सील कर डीसी तो सूचित कर दिया है. एसपी ने साफ किया है कि आने वाले समय में इस दिशा में पुलिस बेहद सख्ती से कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशवल डिस्टेंसिंग के साथ फेस कवर पहनना अनिवार्य है. ऐसे में नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.