हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशीले कैप्सूल की भारी खेप के साथ युवक गिरफ्तार, SIU टीम ने की कार्रवाई - पुलिस की एसआईयू टीम

सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने सलानी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक की जांंच की. जांच के दौरान युवक से कब्जे से 1008 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए. आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और फिलहाल गांव खैरी डाकघर त्रिलोकपुर तहसील नाहन में रह रहा था.

Police arrested youth with drugs
नशीले केप्सूल की भारी खेप के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2020, 6:28 PM IST

नाहन: सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने नशीले कैप्सूल की भारी खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार एसआईयू नाहन प्रभारी इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह के नेतृत्व में एचसी राम कुमार व आरक्षी सुहैब ने सलानी क्षेत्र में नाकाबंदी की थी.

इस दौरान एक युवक मोटरसाइकिल नंबर एचआर 04-एच- 9908 लेकर नाके पर पहुंचा, जिसे पुलिस टीम ने रोक कर चेक किया, तो मोटर साइकिल चालक गौरव कुमार के कब्जे से 1008 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए. गौरव कुमार उर्फ गुड्डू बिहार का रहने वाला है और फिलहाल गांव खैरी डाकघर त्रिलोकपुर तहसील नाहन में रह रहा था.

एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी नशे की खेप को लेकर कहां से आया था और कहां सप्लाई करने वाला था.

ये भी पढ़ें:अनलॉक 1 में हिमाचल में 72 दिनों बाद सड़कों पर दौड़ी बसें, 60 % सवारियों को बिठाने की अनुमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details