हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर पुलिस को बड़ी सफलता, IGMC से फरार हुए कैदी को दबोचा - पुलिस हिरासत से फरार हुआ आरोपी

आईजीएमसी शिमला से फरार हुए कैदी को सिरमौर पुलिस ने पकड़ लिया है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि फरार कैदी गुरविंद्र को सिरमौर पुलिस ने चंडीगढ़ के समीप कांसल गांव से धर दबोचा है. इसकी सूचना शिमला पुलिस को भी दे दी गई है. शिमला में भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

Sirmour police arrested accused
फोटो.

By

Published : Apr 8, 2021, 8:44 PM IST

नाहनः आईजीएमसी शिमला से फरार हुए कैदी को सिरमौर पुलिस ने धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. महज 4 दिनों के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को दोबारा सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. आरोपी को पुलिस ने चंडीगढ़ के समीप कांसल गांव से दबोचा है. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने की है.

आईजीएमसी शिमला से फरार हुआ था आरोपी

हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी 3 अप्रैल को आईजीएमसी शिमला से पुलिस हिरासत से फरार हो गया था. इसके बाद शिमला पुलिस की मदद से सिरमौर पुलिस लगातार आरोपी गुरमिंद्र सिंह की तलाश कर रही थी. आरोपी को बीमार होने के चलते सिरमौर पुलिस चेकअप के लिए आईजीएमसी लेकर गई थी, जहां से वह 3 अप्रैल को देर शाम पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब हो गया था.

ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर

2018 में नालागढ़ मर्डर मामले संलिप्त था आरोपी

पुलिस के मुताबिक फरार कैदी 2018 में नालागढ़ मर्डर मामले में संलिप्त था. पिछले तीन साल से आरोपी केंद्रीय कारागार नाहन जेल में बंद था. स्वास्थ्य खराब होने के चलते उसे उपचार के लिए शिमला ले जाया गया था. कैदी के फरार होने के बाद पुलिस ने संबंधित थानों के अलावा पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया था. आरोपी की तलाश लगातार की जा रही थी. इसी बीच सिरमौर पुलिस ने उसे चंडीगढ़ के समीप गांव कांसल से धर दबोचने में कामयाबी हासिल की.

एसपी सिरमौर ने की मामले की पुष्टि

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि फरार कैदी गुरविंद्र को सिरमौर पुलिस ने चंडीगढ़ के समीप कांसल गांव से धर दबोचा है. इसकी सूचना शिमला पुलिस को भी दे दी गई है. शिमला में भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें-इस साल धूमधाम से जन्मदिन नहीं मनाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, जानिए क्या है वजह?

ABOUT THE AUTHOR

...view details