हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

9 साल बाद पकड़ा गया उद्घोषित अपराधी, राजगढ़ के हाब्बन से गिरफ्तार

नाहन में पुलिस ने 9 साल बाद उद्घोषित अपराधी को पकड़ा है. दरअसल नेपाली मूल के आरोपी विनोद कुमार को पीओ सेल ने राजगढ़ के हाब्बन से गिरफ्तार है. इसके बाद टीम आरोपी को लेकर नाहन पहुंची.

police caught culprit
police caught culprit

By

Published : Oct 21, 2020, 11:12 AM IST

नाहन: सिरमौर पुलिस की पीओ सेल नाहन की टीम ने 9 साल बाद एक उद्घोषित अपराधी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. हेड कांस्टेबल जुल्फान मोहम्मद के नेतृत्व में गठित टीम को यह सफलता मिली.

दरअसल नेपाली मूल के आरोपी विनोद कुमार निवासी धकांसु थाना राजपुरा पटियाला पंजाब को पीओ सेल ने राजगढ़ के हाब्बन से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह किसी की जमीन पर काम करते हुए घास काटने का कार्य कर रहा था. इसके बाद टीम आरोपी को गिरफ्तार कर नाहन पहुंची.

जानकारी के अनुसार 27 अक्तूबर 2011 में 42 वर्षीय आरोपी विनोद के खिलाफ सदर पुलिस थाना नाहन में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ था. हादसे में एक लड़की घायल हुई थी. इसके बाद आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने जब आरोपी का लाइसेंस बरामद किया तो वह भी फर्जी पाया गया. इस पर आरोपी का पता राजपुरा पटियाला मिला. जब पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया तो यह पता भी फर्जी निकला.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए कड़ी मेहनत की. कई कड़ियां जोड़ते हुए टीम सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के हाब्बन गांव में पहुंची, जहां आरोपी किसी की जमीन पर काम करता था. टीम में शामिल हेड कांस्टेबल जुल्फान मोहम्मद, कांस्टेबल इरफान और नरदेव ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है. उन्होंने पीओ सेल की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- झंडूता थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला आया सामने, तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details