नाहन: सिरमौर पुलिस की पीओ सेल नाहन की टीम ने 9 साल बाद एक उद्घोषित अपराधी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. हेड कांस्टेबल जुल्फान मोहम्मद के नेतृत्व में गठित टीम को यह सफलता मिली.
दरअसल नेपाली मूल के आरोपी विनोद कुमार निवासी धकांसु थाना राजपुरा पटियाला पंजाब को पीओ सेल ने राजगढ़ के हाब्बन से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह किसी की जमीन पर काम करते हुए घास काटने का कार्य कर रहा था. इसके बाद टीम आरोपी को गिरफ्तार कर नाहन पहुंची.
जानकारी के अनुसार 27 अक्तूबर 2011 में 42 वर्षीय आरोपी विनोद के खिलाफ सदर पुलिस थाना नाहन में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ था. हादसे में एक लड़की घायल हुई थी. इसके बाद आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने जब आरोपी का लाइसेंस बरामद किया तो वह भी फर्जी पाया गया. इस पर आरोपी का पता राजपुरा पटियाला मिला. जब पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया तो यह पता भी फर्जी निकला.