हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती, 24 मामले दर्ज, कई वाहन जब्त

जिला के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान अब तक नियमों की अवहेलना पर जिला के विभिन्न थानों के अंतर्गत 24 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यही नहीं पुलिस ने इस दौरान करीब 15 वाहनों को भी अपने कब्जे में लिया है.

By

Published : Apr 7, 2020, 1:54 PM IST

Sirmour police action on violation of curfew
कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती

नाहन: जिला सिरमौर के विभिन्न थानों के अंतर्गत कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. अब तक दो दर्जन मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है. एसपी सिरमौर ने कहा कि किसी भी सूरत में कर्फ्यू नियमों की अवहेलना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जिला के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान अब तक नियमों की अवहेलना पर जिला के विभिन्न थानों के अंतर्गत 24 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यही नहीं पुलिस ने इस दौरान करीब 15 वाहनों को भी अपने कब्जे में लिया है.

वीडियो.

एसपी ने कहा कि जिला के अधिकतर लोगों ने जारी की गई गाइडलाइन के तहत सहयोग दिया है, लेकिन फिर भी जो नियमों की अवहेलना हुई है, उनमें पुलिस ने कार्रवाई की है. एसपी ने जिला वासियों से समय-समय पर सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालन करने की अपील है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details