हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर पुलिस की कार्रवाई, कोरोना कर्फ्यू के बीच काटे 4292 चालान, वसूला इतना जुर्माना - nahan latest news

उत्तराखंड व हरियाणा राज्यों के साथ सटे सिरमौर जिला की बात करें तो यहां जिला पुलिस ने इंटर स्टेट सहित 18 नाके लगाए हुए हैं. कोरोना कर्फ्यू में अब तक सिरमौर पुलिस द्वारा 4292 चालान काटे गए हैं, जिसमें से 4 हजार चालान मास्क न पहनने को लेकर पुलिस द्वारा किए हैं. सिरमौर पुलिस द्वारा कुल 27 लाख 16 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.

siramur police news, सिरमौर पुलिस न्यूज
फोटो.

By

Published : May 16, 2021, 4:33 PM IST

नाहन: सिरमौर में बढ़ते संक्रमण के बीच लागू कोरोना कफ्र्यू के साथ-साथ कोविड प्रोटोकाॅल के नियमों को लेकर जिला पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है. उत्तराखंड व हरियाणा राज्यों के साथ सटे सिरमौर जिला की बात करें तो यहां जिला पुलिस ने इंटर स्टेट सहित 18 नाके लगाए हुए हैं.

कोरोना कर्फ्यू में अब तक सिरमौर पुलिस द्वारा 4292 चालान काटे गए हैं, जिसमें से 4 हजार चालान मास्क न पहनने को लेकर पुलिस द्वारा किए हैं. सिरमौर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों से कुल 27 लाख 16 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.

वीडियो.

एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के चलते पुलिस द्वारा जिला में 18 नाकों पर पुलिस जवान तैनात हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा बार-बार लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. बावजूद कुछ लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं.

पुलिस द्वारा संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा

उन्होंने कहा कि कर्फ्यू नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कहा कि कुछ कोरोना पॉजिटिव लोग भी नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे लोगों को पुलिस द्वारा संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा. साथ ही कुछ लोग बेवजह घरों से भी बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

नियमों की कड़ाई से पालना करने की आवश्यकता

एसपी सिरमौर ने यह भी कहा कि सिरमौर पुलिस के 75 जवान भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसके चलते कुछ पुलिस जवान दिन रात अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में लोगों को भी पुलिस का सहयोग करते हुए नियमों की कड़ाई से पालना करने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें-शिमला का 'ब्लैकमेलर' बंदर! वीडियो देखकर आप भी कहेंगे अरे बाप रे!

ABOUT THE AUTHOR

...view details