नाहन: सिरमौर में बढ़ते संक्रमण के बीच लागू कोरोना कफ्र्यू के साथ-साथ कोविड प्रोटोकाॅल के नियमों को लेकर जिला पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है. उत्तराखंड व हरियाणा राज्यों के साथ सटे सिरमौर जिला की बात करें तो यहां जिला पुलिस ने इंटर स्टेट सहित 18 नाके लगाए हुए हैं.
कोरोना कर्फ्यू में अब तक सिरमौर पुलिस द्वारा 4292 चालान काटे गए हैं, जिसमें से 4 हजार चालान मास्क न पहनने को लेकर पुलिस द्वारा किए हैं. सिरमौर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों से कुल 27 लाख 16 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.
एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के चलते पुलिस द्वारा जिला में 18 नाकों पर पुलिस जवान तैनात हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा बार-बार लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. बावजूद कुछ लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं.
पुलिस द्वारा संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा