पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के किलोड गांव की एक गर्भवती महिला की 108 एंबुलेंस में सफल डिलीवरी कराई गई. जिसमें जच्चा बच्चा दोनों बिल्कुल स्वास्थ्य हैं और आगामी उपचार के लिए उन्हें पांवटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बीच रास्ते में बिगड़ी तबीयत: मिली जानकारी के अनुसार, 108 नंबर पर गर्भवती महिला के लेबर पेन में होने की सूचना फोन कॉल के जरिए एंबुलेंस कर्मियों को मिली. जिस पर एंबुलेंस कर्मी बिना समय गवाएं महिला के गांव पहुंचे. जब महिला को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया जा रहा था तो भगानी के पास पहुंचने पर महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. बारिश के मौसम और महिला की बिगड़ती तबीयत को देखकर एंबुलेंस में ही कर्मियों को महिला की डिलीवरी करनी पड़ी.
एंबुलेंस में महिला की सफल डिलीवरी: महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी की अचानक रास्ते में ज्यादा तबियत बिगड़ने लगी. जिस पर एंबुलेंस स्टाफ ने उसका चेकअप किया, जो की प्रसव पीड़ा (Labour Pain) में थी. स्टाफ ने तुरंत अस्पताल में डॉक्टरों से संपर्क किया और एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी कराने का फैसला लिया गया. जिसके बाद एंबुलेंस में ही महिला की सफल डिलीवरी कराई गई. महिला के पति ने बताया कि फोन करने के बाद एंबुलेंस टाइम पर पहुंची और उन्होंने पूरी तत्पर्ता के साथ उसकी पत्नी की डिलीवरी करवाई.