नाहन: जिला सिरमौर ने एक बार फिर देश भर में अपना नाम रोशन किया है. सिरमौर जिला ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को लोगों तक पंहुचाने के लिए बेहतर कार्य किया है. बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में सिरमौर जिला देशभर में टॉप 10 जिलों में शामिल हुआ है.
टॉप 10 में शामिल होने पर डीसी सिरमौर को महिला एवं बाल विकास मंत्री समृति इरानी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. जिला कार्यक्रम अधिकारी मदन चौहान ने बताया कि जिला सिरमौर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अतंर्गत नवजात बालिका होने पर बधाई पत्र, भेंट स्वरुप पौधे देने की शुरूआत सबसे पहले डीसी सिरमौर ने की थी. बाद में इसे एक बूटा बेटी के नाम दिया गया. इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने आरटीओ ऑफिस में पंजीकरण के लिए आने वाले व्यवसायिक वाहनों और सरकारी बसों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का प्रतीक चिन्ह लगाना आवश्यक कर दिया.