नाहनःजिला सिरमौर को किसान सम्मान निधि योजना के शिकायत निवारण श्रेणी में सफल कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार भारत सरकार ने दिल्ली स्थित पूसा कैंपस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों से दिया गया. यह पुरस्कार जल शक्ति मंत्री हिमाचल प्रदेश महेंद्र सिंह ठाकुर व जिला प्रशासन सिरमौर की ओर से राजस्व अधिकारी नारायण चौहान व उप निदेशक कृषि विभाग पवन कुमार ने प्राप्त किया.
भारत सरकार के मुख्य मापदंड किए पूरे
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दिए गए पुरस्कारों के लिए भारत सरकार ने तीन मुख्य मापदंड बनाए थे, जिसमें अधिकांश आधार प्रमाणीकरण, शिकायत निवारण व भौतिक सत्यापन शामिल थे.
पढ़ें:सुंदरनगर MLA ने अरठी पंचायत को दी करोड़ों की सौगात, बोले: सरकार ने हर वर्ग का रखा ख्याल
किसान सम्मान राशि से संबंधित 100 शिकायतों का निपटारा
डीसी ने बताया कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर किसान कॉर्नर में किसानों के लिए हेल्प डेस्क व शिकायत निवारण का मॉड्यूल दिया गया. जिसमें किसान सम्मान राशि से संबंधित लगभग 100 शिकायतें जिला के किसानों ने दर्ज करवाई, जिनका समाधान समयबद्ध किया गया.
औसतन 3 दिन में किया शिकायत का निवारण
डीसी ने बताया कि जिला सिरमौर में किसी भी किसान की कोई भी शिकायत इस पोर्टल पर समाधान हेतु लंबित नहीं है. जिला की शिकायत हेतु निवारण औसत समय 3 दिन है, जबकि भारत सरकार ने इसके लिए 7 दिन का अधिकतम समय निर्धारित किया है. कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार ने यह पुरस्कार सिरमौर को दिया है.
पिछले तीन सालों में सिरमौर को यह पांचवा पुरस्कार
डीसी ने बताया कि जिला सिरमौर के लिए यह गर्व का विषय है कि पिछले तीन सालों में सिरमौर को यह पांचवा पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुआ है. इससे पहले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने, पॉली ब्रिक्स के माध्यम से प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, मनरेगा के तहत जल संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने, प्रधानमंत्री कार्यालय में बन रही कॉफी टेबल बुक में पॉली ब्रिक्स को स्थान मिलने से सिरमौर को राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिली है.
पढ़ें:पार्टी चिन्ह पर MC चुनाव करवाने के फैसले का स्वागत, दल-बदल की राजनीति पर लगेगी रोक: राठौर