हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राहत की खबर, कोरोना मुक्त हुआ जिला सिरमौर - कोरोना की खबरें

बद्दी में चल रहे एक जमाती व्यक्ति के ठीक होने के बाद जिला सिरमौर कोरोना मुक्त हो गया है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने उक्त मरीज के ठीक होने की पुष्टि की है. सिरमौर जिला में अब तक कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से एक पहले ही रिकवर हो चुका है और दूसरे मरीज के भी ठीक हो जाने के बाद सिरमौर कोरोना मुक्त हो गया है.

corona positive patient
कोरोना मुक्त हुआ सिरमौर.

By

Published : May 8, 2020, 11:55 PM IST

नाहन:हिमाचल प्रदेश में पिछले 3-4 दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच शुक्रवार देर रात एक राहत भरी खबर भी आई है. हरियाणा-उत्तराखंड की सीमाओं के साथ सटा सिरमौर जिला कोरोना मुक्त हो गया है. शुक्रवार को चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर व ऊना में सामने आए कोरोना पॉजिटिव के मामलों ने प्रदेश की मुश्किल बढ़ा दी है.

बद्दी में चल रहे एक जमाती व्यक्ति के ठीक होने के बाद जिला सिरमौर कोरोना मुक्त हो गया है. अधेड़ उम्र का यह जमाती व्यक्ति नालागढ़ का रहने वाला है, लेकिन वह पांवटा साहिब के तारूवाला क्वारंटाइन सैंटर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल को 57 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन 21 अप्रैल को दोबारा भेजे गए सैंपल में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद व्यक्ति को बद्दी अस्पताल पहुंचाया गया और तब से उसका इलाज चल रहा था. रिकवर हुए इस व्यक्ति की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और आज दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

ऐसे में अब कोरोना से मुक्त होने के बाद इस व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटाइन सैंटर में रखा जाएगा. वहीं, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने उक्त मरीज के ठीक होने की पुष्टि की है. गौरतलब है कि सिरमौर जिला में अब तक कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से एक पहले ही रिकवर हो चुका है और दूसरे मरीज के भी ठीक हो जाने के बाद सिरमौर कोरोना मुक्त हो गया है. ऐसे में जिलावासियों को सुरक्षा के मद्देनजर और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details