हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सराहां में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का सीएमओ ने किया निरीक्षण, भर्ती मरीजों का जाना हाल - डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का सीएमओ ने किया निरीक्षण

सिरमौर जिला के सीएमओ के. के. पराशर ने सराहां स्थित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया. पीपीई किट पहनकर सीएमओ ने कोविट केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से सीएमओ ने मुलाकात की और दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा.

sarah
फोटो

By

Published : May 14, 2021, 10:13 AM IST

सराहां/सिरमौर:हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में कोविड केयर सेंटरों में सुविधाओं का शासन, प्रशासन लगातार दी जा रही सुविधाओं का जायजा भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में वीरवार को सिरमौर जिला के सीएमओ के. के. पराशर ने सराहां स्थित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया.

कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों का जाना हाल

कुछ दिन पहले इस सेंटर पर अव्यवस्थाओं एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद सीएमओ वीरवार को कोविड सेंटर का जायजा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता और बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे. पीपीई किट पहनकर सीएमओ ने कोविट केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से सीएमओ ने मुलाकात की और दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा.

वीडियो

सराहां अस्पताल में स्टाफ बढ़ाया जाएगा

जानकारी के अनुसार कोविड केयर सेंटर में दाखिल मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को संतोष जनक बताया. एसडीएम पच्छाद डॉ. शंशाक गुप्त ने भी मरीजों से उनका हालचाल जाना और उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी हासिल की. सीएमओ ने कहा कि सराहां अस्पताल में जल्द ही स्टाफ को बढ़ाया जाएगा.


ये भी पढ़ें:फार्मा उद्योग के प्रमुखों के साथ सीएम की वर्चुअल बैठक, ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए जताया धन्यवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details