पांवटा साहिब:भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला सिरमौर अध्यक्ष पवन चौधरी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान पवन चौधरी ने सीएम जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी की तरफ से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वह पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे.
बता दें कि पत्रकार वार्ता के दौरान भाजयुमो के नवनियुक्त अध्यक्ष पवन चौधरी ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की. इसके साथ उन्होंने भाजयुमो के 3 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति भी की है. जिला सिरमौर के अध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि उनके ऊपर पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी की इस जिम्मेदारी को वो बखूबी निभाएंगे और पार्टी के विश्वास पर खरा उतरेंगे. वो संगठन को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम करेंगे.