नाहनः प्रदेश सहित सिरमौर जिला में एक बार फिर तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार के निर्देशों पर सिरमौर प्रशासन भी सख्त हो गया है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने जहां संक्रमण से बचाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं, वहीं लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल को भी सख्ती से अपनाने की अपील की है.
कोरोना के मामलों में इजाफा
बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से पुनः दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के तहत जिला में भी संबंधित विभागों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
बिना मास्क घूमने वालों का कटेगा चालान
डीसी ने कहा कि बिना मास्क के यदि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान या बाजारों में घूमता हुआ पाया गया, तो पुलिस द्वारा उसका चालान किया जाएगा. यदि नियमों की अवहेलना होती है, तो आयोजक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जहां पर भीड़-भाड़ होती है, उस कार्य के लिए बाकायदा एसडीएम से परमिशन लेनी पड़ेगी. 50 प्रतिशत से अधिक लोग नहीं होंगे. यही निर्देश ओपन स्पेस के लिए भी लागू रहेंगे. बिना इजाजत कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. साथ ही कार्यक्रमों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा.
कोविड-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से करें फॉलो
डीसी सिरमौर ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है, उसकी रोकथाम के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करें. मार्केट में अन्यथा न जाएं. उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि जिस भी व्यक्ति की उम्र 45 साल से अधिक है, वह अपना पंजीकरण करवाकर कोविड का टीका लगवा सकता है. डीसी ने कहा कि जब सभी सामूहिक रूप से प्रोटोकॉल को फॉलो करेंगे, तो संक्रमण से बचाव हो सकता है.
बता दें कि जिला सिरमौर में भी एक बार फिर तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. खासकर राजगढ़ के बड़ू साहिब व पांवटा साहिब से काफी अधिक मामले सामने आ रहे हैं. लिहाजा सरकार के निर्देशों पर प्रशासन ने भी सख्ती को और अधिक बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़े:-अपनी इकाइयों को लाभप्रद बनाने की दिशा में प्रयास करे पर्यटन विकास निगमः मुख्यमंत्री