नाहन: कोरोना संक्रमण के बीच अब जिला प्रशासन सिरमौर शहर के विभिन्न हिस्सों को 3 जोन में बांटकर सब्जी व फल की दुकानों को लगाने की अनुमति दे सकता है. बशर्ते कि संबधित इलाकों में सामाजिक दूरी बनी रही.
जिला प्रशासन नाहन ने इसके लिए एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा. दरअसल जिला प्रशासन ने वर्तमान में नाहन के चौगान मैदान में सब्जी व फलों की दुकानें लगाने की अनुमति दी है, लेकिन शहर के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन ने एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है.
9 बजे से 12 बजे तक खुलेंगी दुकानें
यही नहीं जिला प्रशासन ने सोमवार से आवश्यक सेवाओं की दुकानें खोलने के समय में भी बदलाव किया है. इस संदर्भ में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने विस्तार से जानकारी दी. डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की गति को रोकने के लिए वर्तमान में सब्जी व फल विक्रेताओं की दुकानें चैगान मैदान में लगाने का प्रबंध किया गया है. साथ ही आज से दुकानों को 9 बजे से 12 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है.
एसडीएम तैयार करेंगे रिपोर्ट