हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर: अब सोमवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, दुकानदारों के लिए निर्देश जारी

सिरमौर में पहले की तरह सप्ताह में एक दिन संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला बरकरार रखा गया है, लेकिन अब रविवार की बजाय सोमवार को जिला में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

DC sirmaur on complete lockdown
पूर्ण लॉकडाउन पर डीसी सिरमौर

By

Published : May 20, 2020, 12:55 PM IST

नाहन: लॉकडाउन-4 में सरकार की नई गाइडलाइन के तहत सिरमौर प्रशासन ने जिला के लिए नए आदेश जारी किए हैं, जिसमें काफी छूट दी गई है. अहम बात यह है कि पहले की तरह सप्ताह में एक दिन संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला बरकरार रखा गया है, लेकिन अब रविवार की बजाय सोमवार को जिला में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

सोमवार को छोड़कर लॉकडाउन में ढील के दौरान मार्केट कॉंप्लेक्स को छोड़कर सभी दुकानें खुलेगी. अब रेड व ग्रीन फॉर्मूले के आदेश लागू नहीं होंगे. लॉकडाउन में ढील का समय 8 घंटे के बजाय बढ़ाकर 9 घंटे कर दिया गया है. वहीं, जिला में आवाजाही सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही रहेगी.

वीडियो.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि अब दुकानों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. अब रविवार की बजाय सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, लेकिन संपूर्ण लॉकडाउन के दिन यानी सोमवार को वित्तीय संस्थान, निर्माण और औद्योगिक गतिविधियां, दवाइयों की दुकानों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे. वहीं, दूध विक्रेताओं को भी सुबह 7 बजे से 10 बजे तक 3 घंटे के लिए ही संपूर्ण लॉकडाउन में छूट मिलेगी.

डीसी ने कहा कि दुकान खोलने के लिए अब रेड व ग्रीन फॉर्मूला लागू नहीं होगा, बल्कि सभी दुकानें खुलेंगी. मार्केट, कॉम्प्लेक्स फिलहाल बंद रहेंगे. उन्होंने जिला वासियों से पहले की तरह आगे भी जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

कुल मिलाकर लॉकडाउन-4 में सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने कई चीजों की अनुमति दी है, लेकिन इसमें सबसे अहम फैसला एक दिन छोड़कर अब सभी दुकानों को रोजाना खोलने की मंजूरी देने का है, ताकि आर्थिक स्थिति को दोबारा से सुदृढ़ किया जा सके.

ये भी पढ़ें:सिरमौर और सोलन में कार्यरत 189 लोगों को भेजा गया उत्तराखंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details