हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने बढ़ाया मालभाड़ा, देश के विभिन्न हिस्सों के लिए देना पड़ेगा अब इतना किराया - सिरमौर ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन

सुक्खू सरकार के डीजल पर वैट बढ़ाने के बाद अब सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने भी मालभाड़ा बढा दिया है. मालभाड़े की नई दरें 18 जुलाई मंगलवार से लागू होगी. पढ़ें पूरी खबर... (Sirmaur Truck Operators Union)

sirmaur truck operator union increased freight
सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने बढ़ाया मालभाड़ा

By

Published : Jul 17, 2023, 10:30 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा हाल ही में डीजल पर वैट बढ़ाने के फैसले का असर अब देखने को मिल रहा है. वैट बढ़ने के बाद डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. लिहाजा ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने भी माल भाड़े में बढ़ोतरी कर दी है. नई मालभाड़े की दरें 18 जुलाई मंगलवार से लागू होगी. मालभाड़े में बढ़ोतरी होने के बाद महंगाई पर भी इसका असर पड़ना लाजमी है. ऐसे में प्रदेश में आपदा के बीच अब लोगों को महंगाई से भी जूझना पड़ सकता है.

दरअसल, सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन पांवटा साहिब ने प्रति किलोमीटर डेढ़ रुपये की किराये में बढ़ोतरी की है. चेंबर ऑफ कामर्स और सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन की तरफ से सोमवार शाम नए मालभाड़े को लेकर जानकारी सांझा की गई. बता दें कि डीजल पर वैट बढ़ाने के बाद इसके दामों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. लिहाजा सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने भी किराया बढ़ा दिया है.

यहां देखें नई दरें:नई दरों के मुताबिक पहले पांवटा साहिब से बैंगलोर का किराया एक लाख 01 हजार 700 रुपये लिया जाता था, जो अब बढ़कर 1 लाख 11 हजार 225 रुपये हो गया है. इसी प्रकार गुजरात के अहमदाबाद के 52800 रुपये की जगह अब 57100 रुपये लिए जाएंगे. मुंबई के किराये में करीब 5000 रुपये बढ़ गए हैं. पहले 74300 रुपये लिए जाते थे, जो अब बढ़कर 79425 रुपये हो गए है. दिल्ली का किराया 18680 रुपये की जगह 21790 रुपये हो गया है. वहीं कोलकत्ता का 71350 रुपये से बढ़ाकर 76900 रुपये कर लिए जाएंगे.

प्रति अप डाउन देना होगा अतिरिक्त 10 हजार रुपये:बता दें, इससे उद्योगपतियों को बैंगलोर की अधिकतम 10 हजार रुपये तक की अतिरिक्त मार पड़ेगी, वहीं मंहगाई भी निश्चित रूप से बढ़ेगी. गौरतलब है कि सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन पांवटा साहिब के तारुवाला से अपना कार्य करते हैं. पांवटा साहिब में उद्योगों का सारा तैयार माल जहां देश के कौने-कौने में जाता है. वहीं, कच्चा माल पांवटा साहिब लाया जाता है. यूनियन के अंर्तगत करीब 2000 ट्रक और ट्राले चलते हैं.

चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश गोयल और सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि जिस हिसाब से डीजल बढ़ता है, किराया भी बढ़ जाता है और जैसे ही डीजल के दाम घटते हैं, किराया भी घटा दिया जाता है. अब नया बढ़ा किराया मंगलवार से लागू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में डीजल पर वैट बढ़ते ही सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने बढ़ाया मालभाड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details