हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फौजी के घर चोरी, घर के ताले तोड़ गहने और नगदी ले उड़े चोर - पांवटा साहिब पुलिस

Paonta Sahib Theft Case: हिमाचल प्रदेश में चोरी डकैती के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला पांवटा साहिब का है. जहां चोरों ने एक घर के ताले तोड़ कर घर से गहने और नगदी चुरा ली. पांवटा साहिब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Paonta Sahib Theft Case
Paonta Sahib Theft Case

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 7:49 AM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन प्रदेश में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में चोरी, डकैती जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में पांवटा साहिब में गिरिपार क्षेत्र के भूंगरनी से सामने आया है. जहां पर शातिरों ने एक घर पर हाथ साफ किया और गहने और नगदी चुरा ले गए. चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ताले तोड़ घर में घुसे चोर: पांवटा साहिब पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूंगरनी में रहने वाले जसविंदर सिंह के घर पर शातिरों ने हाथ साफ किया और फिर नौ दो ग्यारह हो गए. वहीं, घर वालों ने बताया कि चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया तो उस समय उनका पूरा परिवार गुरुद्वारा श्री दरी साहिब गया हुआ था. इस दौरान घर में किसी के भी न होने का चोरों ने फायदा उठाया और ताले तोड़ कर घर में घुस गए. उन्होंने बताया कि जब वो लोग वापस घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए थे. चोरों ने घर से चांदी का सामान और नगदी चुरा ली है. अलमारी से सारा सामान बाहर फर्श फेंका हुआ था.

फौजी के घर चोरी का मामला:जसविंदर सिंह इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जसविंदर सिंह ने चोरी की घटना की शिकायत पुरुवाला पुलिस को दी गई. पुलिस भी मामला दर्ज कर केस की जांच में जुट गई है. वहीं, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा पुरुवाला थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द ही पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक चोरी और स्नैचिंग मामले दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details