हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा 2020, SP बोले- 2021 के लिए भी निर्धारित किए गए लक्ष्य - सिरमौर पुलिस अधीक्षक खुशहाल चन्द शर्मा

जिला सिरमौर में पूरे साल के दौरान कुल 1200 मामले दर्ज हुए हैं. जबकि साल 2019 में ऐसे मामलों की संख्या 1400 थी. जिला में खासकर महिला अपराधों में कमी दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक खुशहाल चन्द शर्मा ने बताया कि जिला में सड़क दुर्घटनाओंं के मामलों में भी कमी दर्ज हुई है. ृ

sirmaur sp khushal chand
sirmaur sp khushal chand

By

Published : Dec 31, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 7:20 PM IST

नाहन: तीन राज्यों की सीमाओं से सटे सिरमौर जिला में पुलिस ने बीते 1 साल में बेहतरीन कार्य किया है. जिला पुलिस अधीक्षक खुशहाल चन्द शर्मा नाहन में गुरुवार शाम मीडिया से मुखातिब हुए. दरअसल साल 2020 में अपराध के मामलों में कमी दर्ज की गई है.

वीडियो

महिला अपराधों में आई कमी

जिला सिरमौर में पूरे साल के दौरान कुल 1200 मामले दर्ज हुए हैं. जबकि साल 2019 में ऐसे मामलों की संख्या 1400 थी. जिला में खासकर महिला अपराधों में कमी दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक खुशहाल चन्द शर्मा ने बताया कि जिला में सड़क दुर्घटनाओंं के मामलों में भी कमी दर्ज हुई है. साथ ही चोरी की वारदातें भी पिछले कई वर्षों के मुकाबले कम हुई है.

पुलिस ने लाखों का वसूला जुर्माना

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि कोविड-19 के दौरान जिला में पुलिस द्वारा जहां लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया गया, वहीं नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान 2049 चालान किए गए और 13 लाख 29 हजार जुर्माना भी वसूला गया.

साल 2021 के लिए लक्ष्य निर्धारित

जिला पुलिस अधीक्षक खुशहाल चन्द शर्मा ने बताया कि सिरमौर पुलिस ने वर्ष 2021 के लिए अपने लक्ष्य भी निर्धारित किए हैं. आने वाले वर्ष में जिला सिरमौर पुलिस अपने अधिकारियों को अधिक कार्य कुशल करने और सशक्त करने के लिए उनकी ट्रेनिंग करवाएंगी. सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए समाज के साथ मिलकर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम को लागू करने के अलावा चोरी और अपराधों में कमी लाना भी जिला सिरमौर पुलिस ने अपना लक्ष्य रखा है.

जिला पुलिस अधीक्षक ने सिरमौर पुलिस की तरफ से जिला वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर जिला की एएसपी बबीता राणा भी मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें-नगर परिषद चुनावः पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-9 में गर्माया घूसखोरी का मामला

Last Updated : Dec 31, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details