नाहन: जिला सिरमौर के माजरा पुलिस थाना क्षेत्र के जगतपुर में सामने आए शाहिद हत्याकांड मामले में मृतक के गायब अंगूठे का राज अब तक नहीं खुल पाया है. आरोपी पत्नी ने पहले प्रेमी संग साजिश रचकर पति को बेरहमी से मौत के घाट उतारा और फिर उसके हाथ का अंगूठा भी काट दिया, जो पुलिस को अब तक बरामद नहीं हुआ है. हालांकि, मुख्य आरोपी सलमान और शाहिद की पत्नी समीना दोनों सलाखों के पीछे हैं, लेकिन मृतक का अंगूठा क्यों काटा गया, इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस गहनता से जांच में जुटी है.
शाहिद हत्याकांड में पुलिस को मिला अहम सुराग:सूत्रों के अनुसार शाहिद हत्याकांड में पुलिस को एक और अहम सुराग हाथ लगा है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश होगा. दरअसल पुलिस ने शाहिद हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलमान उर्फ फत्तू को वारदात की सूचना मिलने के बाद 5 घंटे में ही गिरफ्तार कर हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया था. साथ ही मृतक की पत्नी के आरोपी के साथ कथित प्रेम संबंध की बात को सामने लाकर उसके इस साजिश में शामिल होने से इनकार किया था. इसी बीच इस सनसनीखेज हत्याकांड में उस समय नया मोड़ आ गया, जब पुलिस ने बीते सप्ताह मुख्य आरोपी सलमान की कथित प्रेमिका व मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसकी वजह से शाहिद हत्याकांड ने जोरदार झटके में रिवर्स गियर ले लिया.
शाहिद की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव: गौरतलब है कि 31 मई की वारदात की जानकारी पुलिस को एक जून सुबह 9 बजे के आसपास मिली थी. माजरा पुलिस ने जगतपुर में कत्था फैक्ट्री के पीछे इंडियन टैक्नोमेक के यार्ड से झाड़ियों के बीच से 35 वर्षीय शाहिद पुत्र चुहड़ा निवासी गांव व डाकघर मिश्रवाला तहसील पांवटा साहिब का शव बरामद किया था. लाश को सीमेंट के टूटे हुए दो टुकड़ों की चादर से ढककर छिपाया गया था. डंडे से पीट-पीटकर शाहिद की हत्या के बाद उसके हाथ को तेजधार हथियार से काटा गया था. यहां तक की एक हाथ के अंगूठे को भी अलग कर दिया गया था.
आरोपी महिला के घर से हथियार बरामद:बताया जा रहा है कि वारदात स्थल से आरोपी महिला का घर चंद मीटर की दूरी पर था, लेकिन शुरुआती जांच में घर की तलाशी नहीं ली गई. इसके बाद जब घर की तलाशी गई, तो वहां से एक तेजधार हथियार भी बरामद किया गया, जो खून से सना हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि इसी का इस्तेमाल कर शाहिद का अंगूठा काटा गया है, लेकिन यह हथियार कौन सा है, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही करेगी.