हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विकास के नाम पर ये कैसा हाल! कंधों पर उठाकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

Sirmaur Road Problem: हिमाचल प्रदेश में आज भी आज ऐसे कई गांवों हैं, जहां मूलभूत सुविधाएं तक लोगों को उपलब्ध नहीं है. सिरमौर जिले के टिक्कर कुनैर गांव में सड़क सुविधा न होने के चलते मरीज को कंधों पर उठा कर 7 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा.

Sirmaur Road Problem
Sirmaur Road Problem

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 10:52 AM IST

पांवटा साहिब:हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां सरकारें विकास के बड़े-बड़े दावे करती हैं. वहीं, आज भी कुछ गांव मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हर गांव पहुंचने की बात की जाती है, लेकिन वहीं, प्रदेश में कई गांवों में आज तक सड़क सुविधा तक नहीं है. ग्रामीण हर रोज कई किलोमीटर का घंटों का सफर तय करते हैं और अपने रोजमर्रा का काम करते हैं. हालात तब बदतर हो जाते हैं, जब गांव में कोई बीमार होता है. ऐसे में सड़क सुविधा न होने के चलते एंबुलेंस भी नहीं पहुंच सकती. जिसके चलते मरीज को अस्पताल पहुंचाने में लोगों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. कई कुर्सी पर बैठा कर, कभी चारपाई पर लेटा कर, कभी पालकी में, तो कभी डंडों के सहारे मरीज को अस्पताल ले जाया जाता है.

7KM तक कंधे पर मरीज को उठाया: ऐसा ही एक मामला सिरमौर जिले से सामने आया है. जहां सरकार के विकास के दावों की पोल खुलते हुए नजर आ रही है. दरअसल शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बड़वास पंचायत के तहत टिक्कर कुनैर गांव अभी तक सड़क सुविधा से वंचित है. ताजा मामले में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला बीमार हो गई. अस्पताल ले जाने के लिए किसी गाड़ी की व्यवस्था नहीं थी, क्योंकि गांव में सड़क ही नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों ने बीमार बुजुर्ग महिला को डंडे से बांधकर कंधों पर उठाकर 7 किलोमीटर पैदल चलकर सतौन सड़क तक पहुंचाया. जहां से मरीज को अस्पताल ले जाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार टिक्कर कुनैर की गुमानु देवी (75 वर्षीय बुजुर्ग महिला) काफी समय से बीमार है. महिला के बेटे सुरेश कुमार व ग्रामीण धनवीर सिंह, चानन सिंह, संदीप कुमार आदि ने बताया कि बुजुर्ग महिला को रीढ़ की हड्डी में दर्द होता था. जिसके कारण डॉक्टरों ने महिला की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया था. महिला को ऑपरेशन के बाद जब घर लाए तो उसे फिर से अचानक तेज दर्द उठा. जिसके बाद उन्होंने डंडों से मरीज को बांधा और कंधों पर उठाकर 7 किलोमीटर पैदल चले और उसके बाद सतौन सड़क से अस्पताल ले गए.

'सड़क के नाम पर आश्वासन':स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि चुनावों के दौरान नेता गांव में आते हैं और हर बार गांव तक सड़क बनाने का आश्वासन दे जाते हैं, लेकिन आज तक गांव के लिए सड़क नहीं बनी है. जिसके चलते लोगों को हमेशा परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है.

'वन विभाग के पास अटका मामला':लोक निर्माण विभाग शिलाई के अधिशासी अभियंता वीके अग्रवाल ने बताया की बड़वास पंचायत के टिक्कर कुनैर के लिए चिलोन से चौकी मृग्वाल के लिए सड़क का सर्वे करके दो साल पहले फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए फाइल वन विभाग को भेजी गई है, लेकिन अभी तक वन विभाग से अप्रूवल नहीं मिल पाई है. जिसके कारण सड़क की डीपीआर तैयार नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि जैसे ही वन विभाग से फॉरेस्ट की क्लीयरेंस मिलेगी वैसे ही डीपीआर तैयार कर टेंडर लगा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:6 माह से दुरुस्त नहीं हो पाई 50 मीटर सड़क, पालकी से मरीज ढोने को मजबूर ग्रामीण

ये भी पढे़ं:Himachal News: हिमाचल के इस गांव के लोगों का छलका दर्द, PWD मंत्री से पूछा- क्या हमारे और जानवरों में कोई फर्क नहीं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details