हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन मोड पर सिरमौर पुलिस, SP बोले- नशा माफियाओं को नहीं बख्शा जाएगा - सिरमौर पुलिस

नशा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सिरमौर पुलिस सख्त रूख अपना रही है. एसपी के सख्त आदेशों के बाद हर चेक पोस्ट पर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. इसके साथ-साथ छोटे-बड़े वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है.

sirmaur police

By

Published : Nov 15, 2019, 4:05 AM IST

नाहन: शहर में बढ़ रहे नशा माफिया को खत्म करने के लिए सिरमौर पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. पुलिस के सख्त रवैया से पांवटा साहिब में नशा माफियाओं की मुश्किलें भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं.

पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए अपनी टीम को सख्त आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि नशा माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा. पिछले साल की तरह इस साल भी नशा माफिया पर लगाम लगाने के लिए पुलिस काफी सफल रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांवटा साहिब में ही एनडीपीएस एक्साइज की टीम ने माफियाओं को पकड़ने में सफलता भी हासिल की है.

सिरमौर पुलिस

पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के माध्यम से कई स्कूलों को भी जागरूक किया ताकि युवा नशे से दूर रहें. इसके अलावा पंचायत में भी छोटी-छोटी कमेटियां गठित की गई ताकि इन माफियाओं पर पुलिस की नजर बनी रहे जिससे पुलिस को इन माफियाओं की सूचना मिलती रहेगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनकी एनडीपीएस एक्साइज की टीम ने बहुत अच्छा काम किया है.

बता दें कि नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इससे नशा माफियाओं की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं और कई मामलों में पुलिस की मुहिम रंग ला रही है. पुलिस की आरोपियों को पकड़ने की इस मुहिम में लोग भी भाग ले रहे हैं और अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की सहायता कर रहे हैं. पुलिस द्वारा पंचायत स्तर पर कमेटियां भी बनाई गई हैं.

ये भी पढे़ं -

ABOUT THE AUTHOR

...view details