नाहनः एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा के दिशा-निर्देशों पर सिरमौर पुलिस ने महज एक सप्ताह में 7 गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलवाने में कामयाबी हासिल की है. पांवटा साहिब और राजगढ़ उपमंडल से ताल्लुक रखने वाले इन 7 लोगों में 6 महिलाएं और एक पुरूष शामिल है.
1 फरवरी से 28 फरवरी तक विशेष अभियान
एसपी सिरमौर के निर्देशों पर पुलिस ने 1 फरवरी से 28 फरवरी तक लापता लोगों को ढूंढने के लिए विशेष अभियान चलाया है. इसके लिए पुलिस ने उपमंडल स्तरपर विशेष टीम का भी गठन किया है.
पुलिस ने 7 लोगों को तलाशने में हासिल की सफलता
इस अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह में पांवटा साहिब पुलिस ने लापता हुई चार लड़कियों को तलाश करने में सफलता हासिल की. जबकि उप मंडल राजगढ़ में तीन व्यक्तियों की तलाश की गई है. इसमें 2 महिलाएं और एक पुरूष शामिल हैं. पुलिस ने तलाशे गए सभी 7 लोगों को उनके परिजनों को सौंप दिया है.