हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लापता लोगों के लिए मसीहा बनी सिरमौर पुलिस, एक हफ्ते में अपनों से मिलवाए 7 बिछड़े परिजन - विशेष अभियान के तहत हो रहे हर मुमकिन प्रयास

सिरमौर पुलिस ने महज एक सप्ताह के में 7 लापता लोगों को उनके परिजनों से मिलवाने में कामयाबी हासिल की है. पांवटा साहिब और राजगढ़ उप मंडल से ताल्लुक रखने वाले तलाशे गए इन 7 लोगों में 6 महिलाएं और एक पुरूष शामिल हैं.

sirmaur police special operation for missing people
अपनों से बिछड़ों के लिए मसीहा बनी सिरमौर पुलिस

By

Published : Feb 9, 2021, 4:39 PM IST

नाहनः एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा के दिशा-निर्देशों पर सिरमौर पुलिस ने महज एक सप्ताह में 7 गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलवाने में कामयाबी हासिल की है. पांवटा साहिब और राजगढ़ उपमंडल से ताल्लुक रखने वाले इन 7 लोगों में 6 महिलाएं और एक पुरूष शामिल है.

1 फरवरी से 28 फरवरी तक विशेष अभियान

एसपी सिरमौर के निर्देशों पर पुलिस ने 1 फरवरी से 28 फरवरी तक लापता लोगों को ढूंढने के लिए विशेष अभियान चलाया है. इसके लिए पुलिस ने उपमंडल स्तरपर विशेष टीम का भी गठन किया है.

वीडियो.

पुलिस ने 7 लोगों को तलाशने में हासिल की सफलता

इस अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह में पांवटा साहिब पुलिस ने लापता हुई चार लड़कियों को तलाश करने में सफलता हासिल की. जबकि उप मंडल राजगढ़ में तीन व्यक्तियों की तलाश की गई है. इसमें 2 महिलाएं और एक पुरूष शामिल हैं. पुलिस ने तलाशे गए सभी 7 लोगों को उनके परिजनों को सौंप दिया है.

लापता लोगों को ढूंढने के सख्त निर्देश

जिला की एएसपी बबीता राणा ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान के निर्देशों पर पूरे जिला में लापता लोगों की तलाश के लिए चलाया गया विशेष अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि अब तक 7 लापता लोगों को ढूंढ निकाला गया है. इन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. उप मंडल स्तर पर पुलिस अधिकारियों को इस बारे लापता लोगों को ढूंढने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

विशेष अभियान के तहत हो रहे हर मुमकिन प्रयास

सिरमौर पुलिस के अनुसार जिला से लापता व्यक्तियों विशेषकर महिलाओं व युवतियों की तलाश के लिए इस विशेष अभियान के तहत हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही यदि किसी लापता महिला व युवती के साथ कोई अपराध हुआ है, तो आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई भी का जा सके.

ये भी पढे़ं-शिमलाः 10 फरवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details