नाहनः हाल ही में पंजाब पुलिस ने पांवटा साहिब के यूनिक फॉर्म्युलेशन फार्मा कंपनी में दबिश दी थी. अब सिरमौर पुलिस ने भी संबंधित कंपनी के मालिकों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले में जांच के लिए पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का भी गठन किया है.
दरअसल पुलिस की ओर से प्रारंभिक छानबीन में यह सामने आया है कि संबंधित फार्मा कंपनी के मालिकों ने प्रतिबंधित दवाइयों के लाइसेंस पर ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड दवा के पैकेटों पर अपराधिक पड्यंत्र के तहत फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनी के नाम व पता प्रकाशित करते हुए अवैध कंपनी के नाम पर अन्य राज्यों में निर्यात किया है.
दवाओं की तस्करी का मामला पाए जाने पर केस दर्ज
पुलिस ने संबंधित फार्मा कंपनी से तलाशी के दौरान पीबी फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनी के प्राइमरी व सेकेंडरी पैकेजिंग की पैकिंग सामग्री, 1050 टैबलेट ट्रामाडोल, 745.36 किलोग्राम राॅ मेटिरियल भी बरामद किए है. साथ में पुलिस ने फार्मा कंपनी की ओर से निर्मित दवाइयों के निर्यात के लिए जाली दस्तावेज तैयार करके प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी का मामला पाए जाने पर केस दर्ज किया है. इस संबंध में सोमवार को एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी.