हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब पुलिस ने काटे 341 चालान, एक लाख से अधिक का वसूला जुर्माना - पुलिस अधीक्षक खुशाल चंद शर्मा

पुलिस टीम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन व बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर नकेल कस रही है.जानकारी मुताबिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के 272 चालान काटे गए हैं. जिनसे ₹73,800 का जुर्माना वसूला गया. थाना प्रभारियों की टीमों ने 341 चालान काटकर ₹1,00,400 का जुर्माना वसूला है.

Sirmaur Police did 341 invoices
फोटो.

By

Published : Apr 9, 2021, 5:10 PM IST

पांवटा साहिबः पुलिस टीम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन व बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में सिरमौर के शिलाई, पुरुवाला, माजरा, पांवटा पुलिस टीम ने 341 चालान कर एक लाख चार सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया है.

एक लाख से अधिक का वसूला जुर्माना

जानकारी मुताबिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के 272 चालान काटे गए हैं. जिनसे ₹73,800 का जुर्माना वसूला गया. पुरुवाला पुलिस टीम ने अवैध खनन कर रहे चालकों के चालान काटकर दस हजार का जुर्माना वसूला है. वहीं, बिना मास्क के घूम रहे 25 लोगों के चालान काटे हैं और 12,500 का जुर्माना वसूला गया है.

फोटो.

खुले में धूम्रपान करने वालों पर कार्रवाई

खुले में बीड़ी सिगरेट पीने वालों पर भी पुलिस ने नकेल कसी है. यहां 43 के चालान काटकर 4100 का जुर्माना वसूला है. कुल मिलाकर चारों थाना प्रभारियों की टीमों ने 341 चालान काटकर ₹1,00,400 का जुर्माना वसूला है.

पुलिस अधीक्षक खुशाल चंद शर्मा ने दी जानकारी

पांवटा साहिब में पहुंचे पुलिस अधीक्षक खुशाल चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया. साथ ही पुलिस टीम ने विभिन्न मामलों में कुल 341 चालान कर एक लाख 400 रुपये का जुर्माना वसूल किया है.

ये भी पढ़ेंः-कसौली सेक्स रैकेट: पुलिस रिमांड पर भेजे गए 8 आरोपी, बयान दर्ज कर परिजनों को सौंपी गईं 9 लड़कियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details