नाहन: सिरमौर पुलिस की साइबर सेल ने लोगों के भरोसे पर एकबार फिर खरी उतरी है. इसका उदाहरण पुलिस ने पिछले 1 साल में गुम हुए 200 मोबाइल उनके मालिकों को लौटा कर दिया है. सिरमौर एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने भी साइबर सेल के शानदार कार्य की प्रशंसा करते हुए संबंधित टीम की पीठ थपथपाई है.
सिरमौर पुलिस के पास सैकड़ों शिकायतें मोबाइल गुम होने की दर्ज हुई थी. शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने गुम हुए सभी मोबाइल फोन ट्रैकिंग पर लगा दिए थे, जिसके बाद पुलिस को गुम हुए सैकड़ों मोबाइल फोन को ढूंढने में सफलता मिली है.
एसपी सिरमौर लोगों को खोए हुए मोबाइल सौंप हुए. साल भर में पुलिस ने 200 के करीब मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाने का कार्य किया है. वहीं, सोमवार को भी एसपी सिरमौर ने कार्यालय में 11 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल सौंपे गए है. इस मौके पर एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर सहित साइबर सेल की टीम भी मौजूद रही. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कई मोबाइल 2 वर्ष पूर्व भी गुम गए थे, जिसको ढूंढने में पुलिस ने सफलता पाई है. उन्होंने बताया कि बीते 1 वर्ष में गुम हुए 200 मोबाइल फोन ढूंढने से पता चलता है कि साइबर सेल बेहद प्रशंसनीय कार्य कर रहा है.
उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी अपने मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, उन्हें बुलाकर उनके मोबाइल फोन लौटाए गए हैं. मोबाइल गुम होने की कुछ शिकायतें अभी लंबित पड़ी हैं, जिस पर साइबर सेल की टीम कार्य कर रही है. वहीं, गुम हुए मोबाइल वापस मिलने से उनके मालिक भी बेहद खुश हैं और पुलिस के कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं.