नाहन: कोरोना कर्फ्यू के बीच लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. सिरमौर पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर फिर एक ही दिन में 59 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके साथ ही एक दुकानदार व विवाह समारोह में भी नियम तोड़ने पर अलग से जुर्माना लगाया गया है.
सिरमौर पुलिस के अनुसार 25 मई को एक ही दिन में करीब 5 दर्जन लोगों के चालान किए गए. मास्क न पहनने, सामाजिक दूरी के नियमों की पालना न करने इत्यादि पर हिमाचल पुलिस एक्ट के तहत कुल 59 चालान कर 34 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.
दुकानदार पर भी लगाया जुर्माना