सिरमौर: जिला सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन से लाखों के गहनें चुरा कर भागे कारीगर के पकड़ कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बता दें कि नाहन में एक ज्वेलरी शॉप से 14 लाख रुपए कीमत के सोने के गहने लेकर फरार हुए कारीगर को पुलिस ने महज 3 दिन में कानपुर रेलवे पुलिस की सहायता से धर दबोचा है. मामले में आरोपी को आगामी कार्रवाई हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है. इस बारे में डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने शुक्रवार को जानकारी दी.
डीएसपी मीनाक्षी शाह ने बताया कि 25 अप्रैल को शिकायतकर्ता विशारद वर्मा, निवासी गुन्नुघाट बाजार, नाहन ने पुलिस थाना सदर नाहन में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि नाहन बाजार में उसकी सुभाष ज्वेलर के नाम से आभूषणों की दुकान है. उसने अपनी दुकान पर आभूषणों को ठीक करने के लिए एक कारीगर रंजीत निवासी हावड़ा (पश्चिम बंगाल) को काम पर रखा था. रंजीत अकसर दुकान में रिपेयर के सामान को ठीक करवाने के लिए अंबाला जाया करता था.
डीएसपी के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 अप्रैल को उसने रंजीत को सोने का सामान (कडे़, टॉप्स, पैंडल, मंगलसूत्र, झुमकी, अंगुठी इत्यादि) देकर अम्बाला भेजा था, लेकिन वह 25 अप्रैल की शाम तक वापस नहीं लौटा. इस दौरान न ही रंजीत ने उसका फोन उठाया. जब उसके कमरे पर जाकर देखा तो वह वहां भी नहीं था. शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले महीने भी रंजीत उससे 80 हजार रुपए एडवांस ले गया था. शिकायतकर्ता ने अपने बयान में यह भी दर्शाया कि उपरोक्त रंजीत इसकी दुकान के दराज से कुछ और सोना भी चुरा कर ले गया है, जो की कुल 22 तोला सोना पाया गया, जिसकी कीमत 14 लाख के आसपास है.
डीएसपी ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होने पर जिला पुलिस द्वारा मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. निकटवर्ती क्षेत्रों व राज्यों की स्थानीय पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया. परिणाम स्वरूप जिला सिरमौर पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से उपरोक्त आरोपी को गत दिवस 27 अप्रैल को कानपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. उन्होंने बताया कि आरोपी को आगामी कार्रवाई व पुलिस रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. मामले में आगामी अन्वेषण जारी है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस टीम में थाना प्रभारी नाहन सहायक उपनिरीक्षक भूपिंदर सिंह, आरक्षी राजवीर, आरक्षी नितीश कुमार व साइबर सेल नाहन शामिल रहे.
ये भी पढ़ें:साल 2021 के 19 लाख की ठगी के मामले में दो आरोपी महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश से गिरफ्तार