नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. पावंटा पुलिस ने लगातार तीन मामलों पर कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है. इसी के तहत पुलिस दो मामलों में 120 बोतल शराब और एक बाइक सवार से 15.29 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है.
पुलिस के अनुसार सिरमौर जिले की नाहन एसआईयू टीम गश्त पर तैनात थी. इसी बीच सूचना मिली कि शहजाद अली पुत्र सरवर अली निवासी गांव नवादा अपनी बाईक नंबर एचपी 17ए-2126 पर सवार होकर लिंक रोड तारुवाला से जामनीवाला की ओर जा रहा है. आरोपी अपने साथ स्मैक/हेरोइन की खेप लेकर इलाके में बेचने की फिराक में था. इस पर एसआईयू टीम ने शिवनंदन कॉलोनी जामनी वाला रोड पर नाका लगाकर उपरोक्त बाईक का इंतजार किया. करीब 9 बजकर 55 मिनट पर तारुवाला की ओर से बाइक आई, जिसे एसआईयू टीम द्वारा रोका गया.
वहीं पुलिस द्वारा पूछने पर बाइक चालक ने अपना नाम शहजाद अली बताया, जिसकी उम्र 26 वर्ष है. तलाशी लेने पर बाइक की विंड शिल्ड के भीतरी तरफ एक पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफा पाया गया. इसके अंदर हल्के भूरे रंग का चूर्ण जैसा पदार्थ मिला. जांच करने पर यह स्मैक पाई गई, जिसे तोलने पर इसका कुल वनज 15.29 ग्राम पाया गया. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगामी जांच जारी है.