हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर के प्रशासनिक अधिकारियों ने देश की पहली 'जनगणना गैलरी एवं सूचना कियोस्क' का किया दौरा - country first census gallery in chandigarh

चंडीगढ़ स्थित जनगणना निदेशालय में बनाई गई जनगणना गैलरी का सिरमौर जिले के उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश यादव एवं सिरमौर जिला के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा किया. (country first census gallery in chandigarh)

Sirmaur News
चंडीगढ़ स्थित जनगणना निदेशालय में जनगणना गैलरी

By

Published : Nov 23, 2022, 9:59 PM IST

नाहन:सिरमौर जिले के उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश यादव एवं सिरमौर जिला के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सेक्टर-19 चंडीगढ़ स्थित जनगणना निदेशालय में बनाई गई जनगणना गैलरी का दौरा किया. देश में अपनी तरह की यह पहली जनगणना गैलरी है, जहां जनगणना आरंभ होने से लेकर पिछले 150 वर्षों की सारी जानकारी उपलब्ध है. इस गैलरी में एक ही स्थान पर जनगणना संगठन की सभी गतिविधियों जैसे जनगणना, मानचित्र, सीआरएस, एसआरएस, डीडीयू, डीसीएचबी, पुस्तकालय, प्रसार आदि के लिए समाधान है, जो आने वाली जनगणना में जागरूकता लाने में सहायक होगी. (DC Ram Kumar Gautam)

इस लाइब्रेरी में अधिकारियों को 150 साल से भी पुराने प्रकाशनों को भी दिखाया गया. साथ जीआईएस लैब में मानचित्र की चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया गया. इस दौरान अनुसंधान अधिकारी (मानचित्र) वरिंदर कौर ने सिरमौर के प्रशासनिक अधिकारियों को मानचित्रण कार्य की जानकारी दी. उन्होंने जनगणना में मानचित्रण से पहले और बाद की गतिविधियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जनगणना के इतिहास में पहली बार जनगणना डिजिटल होने जा रही है. साथ ही मोबाइल के माध्यम से मानचित्रण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. (country first census gallery in chandigarh)

उन्होंने मकान सूचीकरण ब्लॉक मानचित्रण की आगामी परियोजना के बारे में अवगत कराया और उपरोक्त परियोजना में प्रधान जनगणना अधिकारियों और प्रभारी अधिकारियों की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी. इस जनगणना गैलरी को तीन हिस्सों में बांटा गया जिसमें जनगणना गैलरी, जनगणना सूचना कियोस्क और डिजिटल लर्निंग सेंटर शामिल हैं. जनगणना प्रक्रियाओं और पद्धतियों पर एक पीपीटी प्रस्तुति भी आयोजित की गई.

पढ़ें-डीसी बिलासपुर ने किरतपुर नेरचौक फोरलेन के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

सिरमौर उपायुक्त राम कुमार गौतम व अधिकारियों ने जनगणना गैलरी एवं सूचना कीऑस्क की सराहना करते हुए कहा कि सिरमौर जिला प्रशासन जनगणना से संबंधित अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details