हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident In Sirmaur: सिरमौर में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, प्रोफेसर सहित 3 की मौत - car fell into ditch sirmaur

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में आज शाम एक कार खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही हो गई. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर... (Road Accident In Sirmaur).

road accident in sirmaur
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Aug 17, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 10:54 PM IST

सिरमौर:जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले रोनहाट क्षेत्र में वीरवार शाम एक कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों लोगों के शव खाई से निकाल पोस्टमार्टम के लिए शिलाई अस्पताल भेज दिए हैं. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय जयराम पुत्र स्व. सिंगा राम निवासी गांव लाणी तहसील शिलाई कार नंबर एचपी 85-1696 चलाकर लाणी बोहराड़ की तरफ जा रहा था. इसी बीच जास्वी कैंची के पास ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.

गाड़ी के गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मौके पर जाकर देखा तो खाई में चालक जयराम सहित डिग्री कॉलेज रोनहाट में तैनात प्रोफेसर रमेश भारद्वाज (47) पुत्र शिवराम निवासी गांव बोराड तहसील शिलाई व 18 वर्षीय साक्षी भारद्वारा पुत्री भरतू राम निवासी गांव कीणु तहसील शिलाई घटनास्थल पर मृत पाए गए.

बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय साक्षी अपने मामा जयराम के साथ मेहमान बनकर लाणी बोहराड़ जा रही थी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को गहरी खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए शिलाई अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर, पूछे जाने पर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं-Shimla: 5 दशक में बढ़ती आबादी और अवैध निर्माण कर रहा पहाड़ों की रानी को तबाह, शहर में 65% इमारतें असुरक्षित

Last Updated : Aug 17, 2023, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details