सिरमौर: जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की जयहर पंचायत में दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां गैस सिलेंडर लीक होने से किचन में लगी आग की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जयहर पंचायत के चाकली गांव में दोपहर के समय एक घर में आयोजन की तैयारी चल रही थी. घर आने वाले कुछ मेहमानों के लिए परिवार के लोग घर के किचन में खाना बना रहे थे. इसी बीच गैस सिलेंडर लीक होने से किचन में अचानक आग लग गई.
आग को देख परिवार के लोग किचन से बाहर की तरफ भागे, लेकिन 4 वर्षीय नमन पंवार किचन में ही फंस गया. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब बच्चे की पड़ताल की गई, तो परिवार के लोगों को एहसास हुआ कि नमन आग के बीच में फंस गया है, जिसे बचाने के लिए उसके पिता नेकराम ने किचन में भड़की आग से उसे नमन निकालने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि जब तक बच्चे को आग के बीच से निकाला गया, तब तक नमन 80 से 90 प्रतिशत झुलस चुका था. गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल सराहां ले जाया गया, लेकिन नमन ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया.