नाहनः जयराम सरकार के बजट में सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और धार्मिक स्थली त्रिलोकपुर के लिए ग्रामीण सीवरेज योजना स्वीकृत की गई है. सीवरेज योजना की मंजूरी के बाद दोनों ही क्षेत्रों में सीवरेज से संबंधित समस्या से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा.
दरअसल सरकार द्वारा कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में 16 करोड 5 लाख व त्रिलोकपुर में 11 करोड़ 58 लाख रुपए सीवरेज योजना के तहत व्यय किए जाएंगे.
बता दें कि प्रदेश में पहली ग्रामीण सीवरेज योजना कालाअंब और दूसरी त्रिलोकपुर के लिए स्वीकृत की गई है. इसके अलावा महामाया बाला सुंदरी मंदिर ट्रस्ट को मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में आधारभूत ढांचा जुटाने के लिए पहली बार सेंट्रल बजट से लड़ाई करो रुपये आवंटित किए गए हैं. नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने इन सभी कार्यों के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.