हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजट में सिरमौर को मिली ग्रामीण सीवरेज योजना, कालाअंब-त्रिलोकपुर में खर्च होंगे करोड़ों - sirmour news

जयराम सरकार के बजट में जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और धार्मिक स्थली त्रिलोकपुर के लिए ग्रामीण सीवरेज योजना स्वीकृत की गई है. कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में 16 करोड 5 लाख व त्रिलोकपुर में 11 करोड़ 58 लाख रुपए सीवरेज योजना के तहत व्यय किए जाएंगे.

rural sewage scheme for sirmour
सिरमौर को मिली ग्रामीण सीवरेज योजना

By

Published : Mar 8, 2020, 4:19 PM IST

नाहनः जयराम सरकार के बजट में सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और धार्मिक स्थली त्रिलोकपुर के लिए ग्रामीण सीवरेज योजना स्वीकृत की गई है. सीवरेज योजना की मंजूरी के बाद दोनों ही क्षेत्रों में सीवरेज से संबंधित समस्या से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा.

दरअसल सरकार द्वारा कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में 16 करोड 5 लाख व त्रिलोकपुर में 11 करोड़ 58 लाख रुपए सीवरेज योजना के तहत व्यय किए जाएंगे.

बता दें कि प्रदेश में पहली ग्रामीण सीवरेज योजना कालाअंब और दूसरी त्रिलोकपुर के लिए स्वीकृत की गई है. इसके अलावा महामाया बाला सुंदरी मंदिर ट्रस्ट को मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में आधारभूत ढांचा जुटाने के लिए पहली बार सेंट्रल बजट से लड़ाई करो रुपये आवंटित किए गए हैं. नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने इन सभी कार्यों के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.

वीडियो.

स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि बजट में नाहन विधानसभा क्षेत्र को विशेष रूप से लाभ मिला है, जिसके तहत 2 ग्रामीण क्षेत्र कालाअंब व त्रिलोकपुर में 16 व 11 करोड़ से सीवरेज सिस्टम लगाया जाएगा. साथ ही त्रिलोकपुर मंदिर के लिए लड़ाई करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसके लिए वह सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.

गौरतलब है कि कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां सीवरेज की काफी समस्या है. लिहाजा सीवरेज सिस्टम से लोगों को इस गंभीर समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details