हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर के दुर्गम इलाकों में भी दिखा जनता कर्फ्यू का असर, मुस्तैद रही पुलिस - सिरमौर पुलिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का जिला सिरमौर के उपमंडलों सहित दुर्गम इलाकों में भी व्यापक असर देखने को मिला. कर्फ्यू के दौरान जहां सड़कें विरान पड़ी रही, वहीं बाजार भी पूरी तरह से बंद रहे.

Sirmaur full lockdown during janta curfew
सिरमौर के दुर्गम इलाकों में भी दिखा जनता कर्फ्यू का असर,

By

Published : Mar 22, 2020, 5:15 PM IST

नाहनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का जिला सिरमौर के उपमंडलों सहित दुर्गम इलाकों में भी व्यापक असर देखने को मिला. कर्फ्यू के दौरान जहां सड़कें विरान पड़ी रही, वहीं बाजार भी पूरी तरह से बंद रहे. पूरा दिन लोग घरों में ही कैद रहे. कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का जनता ने पूरा समर्थन किया.

जिला के पच्छाद, श्री रेणुका जी, शिलाई आदि दुर्गम क्षेत्रों में भी जनता कर्फ्यू के दौरान एचआरटीसी व निजी बसों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहा. वहीं व्यापारियों ने भी अपनी दुकानों का बंद रख सरकार का पूरा समर्थन किया.

वीडियो.

इस बीच पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद रही. राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर खुद भी क्षेत्र में स्थिति का जायजा लेते हुए नजर आए. जनता कर्फ्यू के दौरान जो इक्का-दुक्का लोग दिख भी रहे थे, उन्हें पुलिस वापस घरों में ही भेज रही थी.

उधर राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि जनता कर्फ्यू के लिए पच्छाद क्षेत्र में नाकाबंदी की गई है. व्यवसायिक सहित अन्य सभी संस्थान आज बंद रहे और लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है. पुलिस ने भी लोगों को जनता कर्फ्यू के लिए सहयोग देने की अपील की थी. उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में धारा 144 भी लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें-नाहन में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, ETV भारत ने जानी लोगों की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details