पांवटा साहिब: सिरमौर जिले में पुलिस नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए एक्शन मोड में आ गई है. सिरमौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने आज नशा कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की एसआई यूनिट ने कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान अमर सिंह के घर से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है.
कोलर में अवैध शराब बरामद: प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना माजरा के तहत कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान के घर पुलिस ने सुबह तड़के पांच बजे छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने घर से 78 पेटी अवैध शराब बरामद की. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि बीते कई सालों से कोलर पंचायत का पूर्व प्रधान अमर सिंह व उसकी पत्नी और बेटे के अवैध शराब तस्करी के धंधे में लिप्त होने की जानकारी है. इन पर पहले ही अवैध शराब तस्करी के कई केस दर्ज हैं. पुलिस रिकार्ड के अनुसार हर बार आरोपी कानून की पेचीदगियों का फायदा उठाकर या जमानत पर बाहर आ जाते थे.