हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड: सीटू ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग - हाथरस कांड न्यूज

सीटू जिला सिरमौर कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीसी सिरमौर से मिलने पहुंचा था. डीसी के माध्यम से सीटू जिला कमेटी ने हाथरस घटना को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.

Sirmaur CITU Committee submit memorandum to President in Hathras incident
सीटू ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

By

Published : Oct 13, 2020, 4:49 PM IST

नाहन: सीटू जिला सिरमौर कमेटी ने देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेज हाथरस में 19 वर्षीय युवती के साथ हुए अमानवीय दुष्कृत्य के मामले में जहां यूपी की योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की, वहीं इस मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के जज से करवाने की गुहार भी लगाई है.

सीटू जिला कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को डीसी सिरमौर से मिलने पहुंचा था. डीसी के माध्यम से सीटू जिला कमेटी ने हाथरस घटना को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. सीटू जिला कमेटी के कोषाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि सीटू की राष्ट्रीय कमेटी के आहवान पर देश सहित प्रदेश में महिलाओं व दलितों पर बढ़ते अपराधों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है.

वीडियो.

दूसरा मुख्यतः हाथरस घटना की जिक्र किया गया है. उन्होंने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि तुरंत इस मामले में यूपी की योगी सरकार को बर्खास्त किया जाए. साथ ही इस मामले की जांच कर रही एसआईटी या सीबीआई की जांच पर अब भरोसा नहीं रहा है, क्योंकि पिछले कुछ मामलों में देखा गया है कि संबंधित जांच एजेंसियों की विश्वसीयता विश्वास के दायरे में नहीं है.

लिहाजा हाथरस घटना की जांच सर्वोच्च न्यायालय के किसी जज से करवाई जाए. सीटू जिला कमेटी ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में पिछले कुछ वर्षों से महिलाओं सहित दलितों के विरुद्ध बढ़ रहे अपराधों पर भी चिंता जताते हुए इस मामले में उचित कदम उठाने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details