नाहन: सीटू जिला सिरमौर कमेटी ने देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेज हाथरस में 19 वर्षीय युवती के साथ हुए अमानवीय दुष्कृत्य के मामले में जहां यूपी की योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की, वहीं इस मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के जज से करवाने की गुहार भी लगाई है.
सीटू जिला कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को डीसी सिरमौर से मिलने पहुंचा था. डीसी के माध्यम से सीटू जिला कमेटी ने हाथरस घटना को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. सीटू जिला कमेटी के कोषाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि सीटू की राष्ट्रीय कमेटी के आहवान पर देश सहित प्रदेश में महिलाओं व दलितों पर बढ़ते अपराधों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है.