हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना के समर्थन में नाहन में भी सड़कों पर उतरी BJP, महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में जिला मुख्यालय नाहन में भी बीजेपी सड़कों पर उतर आई. गुरुवार को जिला बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कंगना के समर्थन में रैली निकालते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

sirmaur bjp protest
नाहन में बीजेपी का प्रदर्शन.

By

Published : Sep 10, 2020, 7:06 PM IST

नाहन: हिमाचल की बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में जिला मुख्यालय नाहन में भी भाजपा सड़कों पर उतर आई. गुरुवार को जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कंगना के समर्थन में रैली निकालते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार, शिवसेना व कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दरअसल भाजपा ने मुबंई में कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी द्वारा कार्रवाई करने पर कड़ी नाराजगी जताई है. इस दौरान भाजपा ने डीसी सिरमौर के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा है, जिसमें महाराष्ट्र सरकार के असंवैधानिक रवैये को देखते हुए इस सरकार को तुरंत बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.

नाहन में सड़कों पर उतरी बीजेपी.

जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि हिमाचल की बेटी कंगना रनौत ने जिस प्रकार से महाराष्ट्र की सरकार व वहां की पुलिस काम कर रही है, उसके खिलाफ आवाज उठाई है. कंगना के आवाज उठाने के बाद पहले शिवसेना, कांग्रेस के नेताओं ने उनको मुंबई न आने की धमकियां दी और फिर मुंबई पहुंचने पर वहां की सरकार व बीएमसी ने उनके दफतर को तोड़ डाला. ये एक बेहद शर्मनाक घटना है. इस प्रकार की घटनाएं यह दर्शाती है कि किस प्रकार की मानसिकता कांग्रेस, सोनिया गांधी व राहुल गांधी की है. विनय गुप्ता ने कहा कि भाजपा मांग करती है कि राष्ट्रपति तुरंत महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करें.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमाचल प्रदेश में भाजपा कंगना रनौत के समर्थन में उतर आई है और सड़कों पर उतर प्रदेश की बेटी को समर्थन देते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध जता रही है.

ये भी पढ़ें:राजनीति से प्रेरित है BJP महिला मोर्चा का प्रदर्शन: PCC चीफ कुलदीप राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details