नाहन: सिरमौर प्रशासन प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर पूरी तरह से सख्त हो गया है. अब प्रशासन किसी भी सूरत में ढिलाई देने के मूड़ में नहीं दिखाई दे रहा है. लिहाजा सख्त कार्रवाई से नॉन वूवन मैन्युफैक्चरर, व्यापारियों सहित रिटेलर्स के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी.
बैठक में प्रशासन ने प्रथम चरण में चेतावनी जारी की है कि दो दिनों के भीतर या तो स्टॉक को वापिस करें या फिर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के हवाले करें. यदि ऐसा नहीं किया, तो नियमों के मुताबिक सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर आयोजित जागरूकता बैठक में नॉन वूवन मैन्युफेक्चरर्स, व्यापार मंडल और रिटेलर्स के साथ इस मुद्दे को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि बैठक में सभी को अवगत करवाया गया कि प्लास्टिक के सभी बैगस देश सहित पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित है. प्लास्टिक का कोई भी बैग किसी भी जीएसएम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसके अलावा नॉन वूवन कैरी बैगस, जो कपड़े की तरह दिखाई देते हैं, लेकिन होते नहीं है. इसमें पहले 60 जीएसएम का बंद था, लेकिन 1 जनवरी से 80 जीएसएम से नीचे भी सभी नॉन वूवन कैरी बैगस बंद कर दिए गए है. इसको लेकर भी व्यापारियों को जानकारी दी गई.