नाहनः लाखों लोगों की आस्था की प्रतीक पवित्र मारकंडा नदी को स्वच्छ रखने के लिए सिरमौर प्रशासन ने मुहिम छेड़ी है. इसके तहत डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी के निर्देशों पर प्रशासन ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों की मदद से मारकंडा नदी में विशेष रूप से सफाई अभियान की शुरुआत की है.
7 प्रदूषित नदियों में आंकी गई मारकंडा नदी
दरअसल मारकंडा नदी प्रदेश की 7 प्रदूषित नदियों में आंकी गई है. यही वजह है कि पिछले लंबे समय से इस नदी में गंदगी बढ़ती जा रही थी और इसी को ध्यान में रखते हुए इसे स्वच्छ करने का निर्णय लिया गया. रविवार को जहां एक टीम ने मारकंडा नदी के उद्गम स्थल बोहलियों से सफाई अभियान की शुरू की, तो दूसरी ओर कालाअंब से एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा के नेतृत्व में यह विशेष अभियान चलाया गया.
बीडीओ ने दी जानकारी
बीडीओ नाहन अनूप शर्मा ने बताया कि इस सफाई अभियान की शुरुआत मारकंडा नदी के उद्गम स्थल बोहलियों से हुई है. जिसमें स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा व हेल्थ वर्कर समेत स्थानीय लोग अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.