नाहन: सिरमौर जिला में दीपावली को लेकर सुरदिवाली को लेकर सिरमौर में तैयारियांक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिवाली को लेकर जहां प्रशासन ने दुकानदारों के लिए उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं, वहीं लोगों से भी पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए ग्रीन दिवाली मनाने का आग्रह किया है.
दरअसल प्रशासन द्वारा दीपावली पर आतिशबाजी बेचने के लिए जिला सिरमौर में विभिन्न जगहों पर स्थान निर्धारित किए गए हैं और केवल उन्हीं स्थानों पर इनकी बिक्री की जा सकेगी. विक्रय स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
फायर टैंकर के साथ सभी दुकानदारों को पानी की बाल्टी और रेत रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिला में केवल निर्धारित विक्रय स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री की जा सकती है. सिरमौर जिला की एडीसी प्रियंका वर्मा ने जिला वासियों को प्रशासन की तरफ से बधाई देते हुए कहा कि जिला में दीवाली की रात 10 बजे तक पटाखे चलाए जा सकेंगे साथ ही विक्रय भी केवल निर्धारित विक्रय स्थलों पर ही किया जा सकेगा.