नाहन: आपदा प्रबंधन को लेकर सिरमौर जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है . स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम में होमगार्ड के जवान बच्चों को आपदा संबंधी जानकारी देंगे और उन्हें अपने साथ जोड़कर आपदा मित्र बनाएगा.
सिरमौर जिला के 240 उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में गृह रक्षकों के जवानों द्वारा स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आवश्यक टिप्स दिए जाएंगे, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में हर व्यक्ति अपना बचाव कर सके.
इसी कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय नाहन में होमगार्ड जवानों की टीमों को डीसी ललित जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. ये दल जिले के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों में जाकर बच्चों को आपदा प्रबंधन के बारे जानकारी देगा.
डीसी सिरमौर ललित जैन ने कहा कि स्कूलों में आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी देने का मकसद यही है कि बच्चों के जरिए अधिक से अधिक आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां लोगों तक पहुंचे. प्रशासन स्कूली बच्चों को आपदा मित्र बनाना चाहता है और बच्चों को बताया जाएगा कि किसी भी प्रकार की आपदा से कैसे निपटा जा सकता है.
वहीं, होमगार्ड के कमांडेंट राकेश सिंह ने बताया कि जिन होमगार्ड जवानों को स्कूलों में भेजा जा रहा है, वह पूरी तरह प्रशिक्षित हैं. होमगार्ड जवानों को भी प्रशिक्षित किया गया है कि वे कैसे स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक करेंगे. शुरुआती चरण में इस मुहिम के तहत जमा एक व जमा दो की कक्षाओं के छात्रों को जोड़ा जा रहा है, जिसके बाद इस मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा.