सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया. पांवटा साहिब-यमुनानगर नेशनल हाइवे पर लाल ढांग के पास एक तेज रफ्तार ट्राला ट्रक ने सामने से आ रही एक कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में दोनों ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए. घटना में ट्राला परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार 4 लोग घायल हो गए, जिनका सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं, ट्राला चालक मौके से फरार हो गया. हादसे का कारण ट्राले के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. सही कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा.
जानकारी के अनुसार आरजे07जीसी-7473 नंबर का ट्राला यमुनानगर की तरफ से पांवटा साहिब की तरफ आ रहा था. इसी बीच बहराल के नजदीक लाल ढांग के पास ट्राले की ब्रेक फेल हो गई. इसके बाद ट्राले ने सामने से आ रही कार नंबर एचआर71जी-8008 को भी टक्कर मार दी और कार से टकराकर पलट गया. दोनों ही वाहन हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गए. बताया जा रहा है कि ट्राला के चालक मौके से फरार हो गया, जबकि परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई.