हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: सिरमौर में कर्फ्यू का पहला दिन, घरों में कैद रहे लोग - नाहन न्यूज

कर्फ्यू का असर जिला सिरमौर में भी देखने को मिला. बुधवार को कर्फ्यू के पहले दिन जिला भर में सड़कें वीरान पड़ी रही. बाजार पूरी तरह से बंद रहे. सरकार के निर्देशों के तहत लोग घरों में बने रहे.

Silence in Sirmour on first day of curfew
सिरमौर में कर्फ्यू का पहला दिन

By

Published : Mar 25, 2020, 5:48 PM IST

नाहन:कोरोना वायरस के चलते प्रदेश भर में लगाए गए कर्फ्यू का असर जिला सिरमौर में भी देखने को मिला. बुधवार को कर्फ्यू के पहले दिन जिला भर में सड़कें वीरान पड़ी रही. बाजार पूरी तरह से बंद रहे. सरकार के निर्देशों के तहत लोग घरों में बने रहे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा. यदि कोई इक्का-दुक्का व्यक्ति घर से बाहर भी निकला, तो पुलिस द्वारा उसे वापिस घर लौटा दिया गया.

वहीं एसपी सिरमौर ने भी लोगों से कर्फ्यू में सहयोग देने की अपील की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 दिनों तक घरों में ही रहने का आग्रह किया है.

कर्फ्यू के दौरान पुलिस जवान गश्त करते हुए

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी से पूरी शक्ति के साथ लड़ने हेतू मंगलवार शाम 5 बजे से सरकार के निर्देशों के तहत जिला भर में भी आगामी आदेशों तक पूर्णत: कर्फ्यू लगाया गया है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान पर भी लोगों से 21 दिनों तक घरों में ही रहने की अपील की है.

कर्फ्यू के पहले दिन सिरमौर में पसरा सन्नाटा

अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि कर्फ्यू भी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है, ताकि संक्रमण न फैले. एसपी ने मीडिया के माध्यम से सिरमौर वासियों से आह्वान किया कि कर्फ्यू को बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करें, क्योंकि यह आपके फायदे के लिए ही है. उन्होंने कहा कि एमरजेंसी के दौरान जैसे किसी को यदि अस्पताल जाना है, तो वह तय निर्देशों के मुताबिक घर से निकल सकता है.

वीडियो

कुल मिलाकर जिला सिरमौर में पहले दिन लोग कर्फ्यू के बीच सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते नजर आए और घरों में ही कैद रहे.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में कर्फ्यू में ढील, 26 मार्च को 3 घंटे कर सकेंगे खरीदारी, अपनाने होंगे ये नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details