नाहन:कोरोना वायरस के चलते प्रदेश भर में लगाए गए कर्फ्यू का असर जिला सिरमौर में भी देखने को मिला. बुधवार को कर्फ्यू के पहले दिन जिला भर में सड़कें वीरान पड़ी रही. बाजार पूरी तरह से बंद रहे. सरकार के निर्देशों के तहत लोग घरों में बने रहे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा. यदि कोई इक्का-दुक्का व्यक्ति घर से बाहर भी निकला, तो पुलिस द्वारा उसे वापिस घर लौटा दिया गया.
वहीं एसपी सिरमौर ने भी लोगों से कर्फ्यू में सहयोग देने की अपील की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 दिनों तक घरों में ही रहने का आग्रह किया है.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी से पूरी शक्ति के साथ लड़ने हेतू मंगलवार शाम 5 बजे से सरकार के निर्देशों के तहत जिला भर में भी आगामी आदेशों तक पूर्णत: कर्फ्यू लगाया गया है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान पर भी लोगों से 21 दिनों तक घरों में ही रहने की अपील की है.