नाहन:हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव-2022 के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनता ईवीएम में कैद कर चुकी है. 8 दिसंबर को मतगणना के बाद यह तय होगा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से जनता ने किसे अपना विधायक चुनकर 16वीं विधानसभा के लिए भेजा है.अलबत्ता अभी चुनावी परिणाम आने में थोड़ा समय है. ईटीवी भारत प्रदेश की रोचक सीटों को लेकर विश्लेषण कर रहा है. इसी कड़ी में अब हम सिरमौर जिले की श्री रेणुका जी सीट की बात करेंगे. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा में टक्कर है. कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार और भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह के बीच ही मुकाबला है. (Shri Renuka Ji Seat)
कौन है कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार:पंजाब बोर्ड से 10वीं तक की शिक्षा ग्रहण करने वाले 39 वर्षीय वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार यहां से लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं. पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे विनय कुमार पूर्व की वीरभद्र सरकार में सीपीएस लोक निर्माण विभाग बनाए गए थे. इस चुनाव में लगातार तीसरी मर्तबा पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया. लिहाजा उन्होंने इस चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए प्रचार में ऐडी चोटी का जोर लगाया. राजनीतिक सफर के दौरान महज 39 साल की उम्र में ही विनय कुमार, 6 बार विधायक रह चुके अपने पिता प्रेम सिंह की विरासत को आगे बढ़ाते हुए राजनीति में एक मंजे हुए नेता बन चुके हैं.
कौन है भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह:56 वर्षीय भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह को पहली बार पार्टी ने इस सीट पर टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा. अर्थशास्त्र में एमए शिक्षा ग्रहण कर चुके नारायण सिंह अपने मिलनसार स्वभाव के कारण क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने के प्रयास में जुटे हैं. इसके अलावा इस सीट से तीन अन्य प्रत्याशी और हैं. राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से जगमोहन सिंह, आम आदमी पार्टी से राम कृष्ण व आजाद उम्मीदवार के तौर पर दलीप सिंह के नाम शामिल हैं. (Himachal Pradesh elections result 2022)
भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी आपस में भाई: इस बार कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार के सामने उनके मामा के बेटे नारायण सिंह भाजपा प्रत्याशी है. आपस में मामा व बुआ के लड़के होने के नाते दोनों में भाई का रिश्ता होने की वजह से भी दोनों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.
दोनों प्रत्याशी करोड़पति: कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. निर्वाचन आयोग को सौंपे शपथ पत्र के मुताबिक विनय कुमार के पास 5,48,96,646 की अचल संपति है. जबकि वह 1,39,46,604 रुपये की चल संपत्ति के मालिक भी हैं. विनय पर 92,83,313 रुपये की देनदारी भी हैं. दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह के पास 12,03,990 रुपये की चल संपत्ति है. जबकि वह 1,25,00,000 की अचल संपति के मालिक भी है. इसके अलावा नारायण सिंह पर 31,46,711 रुपये की देनदारी भी है.