हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: कर्फ्यू के चलते निराश्रित पशु-पक्षियों के प्रति दिखाएं दया भाव- डीसी - डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी

संकट के समय में हर जिलावासी एक या दो रोटी अतिरिक्त बनाकर अपने घरों के आसपास भोजन की तलाश में घूम रहे पशु-पक्षियों को खिलाएं, ताकि इन बेसहारा पशु-पक्षियों को भी भोजन प्राप्त हो सके. साथ ही लोग अपने घरों के आसपास व छतों के ऊपर बर्तनों में पानी भी रखें, जिससे पशु-पक्षियों को पीने के लिए पानी भी मिल सके.

destitute animals
कर्फ्यू के चलते निराश्रित पशु-पक्षियों के प्रति दिखाएं दया भाव

By

Published : Apr 22, 2020, 10:38 AM IST

नाहन: सिरमौर प्रशासन ने जिलावासियों से कर्फ्यू के चलते निराश्रित पशु-पक्षियों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है, ताकि संकट के समय में इन्हें भी भोजन मिल सके. इसके साथ-साथ कर्फ्यू के दौरान पशुधन से संबंधित हेल्पलाइन भी तैयार की गई है.

पशु पालन अधिकारियों के नंबर डीसी ऑफिस के फेसबुक पेज पर साझा किए गए हैं. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि आपदा की स्थिति के दौरान कर्फ्यू के चलते मूक एवं निराश्रित पशु-पक्षियों सहित आवारा कुत्तों के प्रति दया भाव दिखाने की आवश्यकता है.

संकट के समय में हर जिलावासी एक या दो रोटी अतिरिक्त बनाकर अपने घरों के आसपास भोजन की तलाश में घूम रहे पशु-पक्षियों को खिलाएं, ताकि इन बेसहारा पशु-पक्षियों को भी भोजन प्राप्त हो सके. साथ ही लोग अपने घरों के आसपास व छतों के ऊपर बर्तनों में पानी भी रखें, जिससे पशु-पक्षियों को पीने के लिए पानी भी मिल सके.

वीडियो.

डीसी ने बताया कि इससे संबंधित एक हेल्पलाइन भी तैयार की गई है. साथ ही एक महिला को भी नाहन में पशु-पक्षियों व कुत्तों को खाना खिलाने के लिए तैनात किया गया है. इसके अलावा प्रशासन ने पशु धन से संबंधित आवश्यक सेवा सहायता भी शुरू कर रखी है, जिसके लिए जिला व मंडल स्तर पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:कोविड-19: सिरमौर में वर्दी वाले 'देवदूत', 160 KM का सफर कर मरीज को पहुंचाई दवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details