नाहन:कोरोना कर्फ्यू को लेकर सिरमौर प्रशासन के निर्देशों के मुताबिक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें 3 घंटे खोली जा रही है. जबकि शेष दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में अन्य दुकानदारों के लिए परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है.
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
वहीं, इसी समस्या को लेकर नाहन के दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने सप्ताह में 2-2 दिन सभी दुकानों को खोलने की गुहार लगाई गई है. साथ ही दुकानदारों ने यह भी आरोप लगाया कि नाहन शहर में आवश्यक वस्तुओं के नाम पर आधा बाजार खोला जा रहा है.
परिवार का पालन पोषण करना हुआ मुश्किल
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जरूरी सामान की दुकानें खोलने के बाद भी कोरोना संक्रमण कम नहीं हुआ है. आज जरूरी सामान की दुकानों के नाम पर आधा बाजार खुला है, जिसके चलते नियमों की भी अवहेलना की जा रही है. उन्होंने कहा कि अन्य बंद पड़ी दुकानों के मालिकों को अब अपने परिवारों का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है.