सीएम सुक्खू के सवालों पर सुरेश कश्यप का पलटवार नाहन: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बीते दिनों पांवटा के बारिश प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने गए थे. इस दौरान हिमाचल आपदा को लेकर उन्होंने प्रदेश के चारों सांसदों को आड़े हाथ लिया, उन्होंने कहा वोट लेकर पार्लियामेंट में बैठने वाले सांसद आज कहां हैं? उन्होंनें संसद में हिमाचल आपदा का मुद्दा क्यों नहीं उठाया. वहीं, सीएम के इस सवाल पर भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा घमंडियां गठबंधन ने संसद नहीं चलने दी, कैसे उठाते हिमाचल आपदा के सवाल?.
बीते कल सीएम सुक्खू ने हिमाचल में आई आपदा को लेकर प्रदेश के सभी सांसदों के ऊपर सवाल खड़ें किए थे. जिसका शिमला सांसद सुरेश कश्यप ने करारा जवाब दिया है. नाहन पहुंचे सांसद सुरेश कश्यप ने इंडिया गठबंधन को घमंडियां गठबंधन करार दिया. उन्होंने कहा लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान यूपीए गठबंधन लगातार वॉकआउट करता रहा, जिसके चलते हिमाचल में आई आपदा के सवाल नहीं उठा पाए. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा पर संसद चलने ही नहीं दी, लेकिन फिर भी 23 विधेयकों में से 20 विधेयक पास हुए हैं.
सांसद सुरेश कश्यप ने सुक्खू सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा केंद्र सरकार आपदा के समय हिमाचल सरकार की पूरी सहायता कर रही है, लेकिन सीएम सुक्खू राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सीएम सुक्खू ने आपदा के समय एक बार भी सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई, बल्कि मीडिया में जाकर सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं कि केंद्र सरकार से कोई सहायता राशि नहीं मिली है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने अब तक ₹384 करोड़ रुपए पहली किश्त जब पहली बार आपदा आई थी, उसी समय जारी की थी. उसके बाद दो दिन पहले ही पीएमजीएसवाई के तहत ₹2643 करोड़ रुपए की राशि सड़कों के लिए स्वीकृत की है.
उन्होंने कहा इसके अलावा भाजपा के सांसद लगातार केंद्रीय नेतृत्व से मिलते रहे. हिमाचल के हित में बात कर बजट मुहैया करवाया है, लेकिन सीएम का बेतुका बयान आपदा के समय शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा जब से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से यह गुटों में बंटी हुई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी सांसद व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर निशाना साधने के लिए भाजपा सांसदों को अपना हथियार बनाया है. सीएम ने एक बार भी अपनी सांसद से नहीं पूछा कि क्या उन्होंने एक बार भी केंद्रीय सरकार के समक्ष हिमाचल में आई आपदा के संबंध में कोई बात की. इसलिए सीएम सुक्खू जनता को गुमराह न करे.
सुरेश कश्यप ने कहा आपदा की घड़ी में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता, एमएलए, सांसद और अन्य नेता जनता के बीच पहुंचकर सहयोग कर रहा है, लेकिन कांग्रेस इस पर भी राजनीति कर रही है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. केंद्र द्वारा दी गई राहत राशि के पैसों की बंदरबांट की जा रही है. प्रदेश सरकार हारे नकारे कांग्रेसी नेताओं के हाथ राहत सामग्री पकड़वाकर अपने चेहतों और चुनिंदा लोगों को बांट रहे हैं, लेकिन भाजपा इस बंदरबांट को सहन नहीं करेगी. सीएम बड़ी बड़ी बात कर रहे हैं, लेकिन सिरमौर में आई आपदा के लिए अभी तक कोई आर्थिक पैकेज नहीं दिया है.
सुरेश कश्यप ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा बड़े आश्चर्य की बात है कि डिप्टी सीएम आपदा की घड़ी में कहीं भी फील्ड में दिखाई नहीं दे रहे हैं, वे सोए हुए हैं. जनता आपदा से त्रस्त है, लेकिन डिप्टी सीएम अपने गृह क्षेत्र के अलावा किसी दूसरे कोने में दिखाई नहीं दे रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस गुटों में बंटी हुई है और आपदा में अवसर ढूंढकर राजनीति कर रही है.
ये भी पढ़ें:CM Sukhu ने चारों सांसदों पर उठाए सवाल, बोले- वोट लेकर पार्लियामेंट में बैठे हैं, कभी संसद में हिमाचल आपदा को लेकर उठाई आवाज?