हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिलाई बाजार में लगे गंदगी के ढेर, बीमारियों का खतरा बढ़ा

शिलाई बाजार में फैली गंदगी के कारण आसपास रह रहे लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है. लोगों का इस जगह से गुजरना मुश्किल हो रहा है. लोगों को हो रही परेशानी के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

shillai market full of dirt
शिलाई बाजार गंदगी से भरा

By

Published : Jan 27, 2020, 9:15 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 10:27 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर केशिलाई बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. शिलाई बाजार में फैली गंदगी के कारण आसपास रह रहे लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है. लोगों का इस जगह से गुजरना मुश्किल हो रहा है. लोगों को हो रही परेशानी के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

स्वच्छता के लिए सरकार समय समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है. इसके बावजूद भी शिलाई बाजार व सड़कों पर लगे गंदगी के ढेर के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एसडीएम शिलाई योगेश चौहान ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं. सड़क के किनारे लगे गंदगी के ढेरों से लोगों को निजात दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक कचरे से बनाई जिला की पहली सड़क, गणतंत्र दिवस पर PWD के एक्सईएन को मिला सम्मान

Last Updated : Jan 27, 2020, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details