पांवटा साहिब: पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगने के बाद अब उत्तराखंड और हिमाचल की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. वहीं, जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र शिलाई में भी पुलिस प्रशासन लगातार सड़कों पर नजर आ रही है. साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी जा रही हैं.
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर के सख्त निर्देशों के बाद शिलाई प्रशासन ने भी उत्तराखंड से सटे सभी रास्तों को सील कर दिया हैं. टोंस नदी के किनारे झूला पुल के हर रास्तों को सील कर दिया है. प्रशासन हर एक गांव तक इस महामारी के बारे में लोगों को लगातार जागरूक कर रही है.