हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर सील, COVID-19 को लेकर लोगों को किया जागरूक - Shillai administration seals border

सीएम जयराम ठाकुर के सख्त निर्देशों के बाद शिलाई प्रशासन ने भी उत्तराखंड से सटे सभी रास्तों को सील कर दिया हैं. टोंस नदी के किनारे झूले पुल के हर रास्तों को सील कर दिया है. प्रशासन हर एक गांव तक इस महामारी के बारे में लोगों को लगातार अवेयर कर रही है.

corona virus
शिलाई प्रशासन ने उत्तराखंड और हिमाचल के बॉर्डर को किए सील

By

Published : Mar 25, 2020, 9:11 AM IST

पांवटा साहिब: पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगने के बाद अब उत्तराखंड और हिमाचल की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. वहीं, जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र शिलाई में भी पुलिस प्रशासन लगातार सड़कों पर नजर आ रही है. साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी जा रही हैं.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर के सख्त निर्देशों के बाद शिलाई प्रशासन ने भी उत्तराखंड से सटे सभी रास्तों को सील कर दिया हैं. टोंस नदी के किनारे झूला पुल के हर रास्तों को सील कर दिया है. प्रशासन हर एक गांव तक इस महामारी के बारे में लोगों को लगातार जागरूक कर रही है.

वीडियो.

वहीं, शिलाई के तहसीलदार ने बताया कि पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर उत्तराखंड की ओर से आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. बाजार बंद करवा दिए गए हैं. लोगों को अगले आदेशों तक घर के अंदर ही रहने को कहा गया है. कोरोना वायरस को लेकर सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Coronavirus: हिमाचल में आगामी आदेश तक लगा कर्फ्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details