शिलाई:युवा कांग्रेस शिलाई ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया. मंडल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरुण ठाकुर की अगुवाई में गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
युवा कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने कहा कि बीजेपी शासकाल में महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है. पिछले दो माह में ही एकाएक महंगाई ने आसमान छू लिया है. बढ़ते दामों का सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ रहा है.